नयी दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट द्वारा गुरुवार को केंद्र की दूरसंचार सेवाप्रदाताओं से 92,000 करोड़ रुपये के सकल समायोजित राजस्व (एजीआर) पर वसूली संबंधी याचिका को स्वीकार करने के बाद वोडाफोन-आइडिया के शेयर में भारी गिरावट आयी. दिन में कारोबार के दौरान वोडाफोन-आइडिया का शेयर एक समय 27 फीसदी तक टूट गया था. अंत में बंबई शेयर बाजार में कंपनी का शेयर 23.36 फीसदी के नुकसान से 4.33 रुपये पर बंद हुआ.
दिन में कारोबार के दौरान यह एक समय 27.43 फीसदी के नुकसान से अपने 52 सप्ताह के निचले स्तर 4.10 रुपये पर आ गया था. शेयरों में भारी गिरावट के बीच वोडाफोन-आइडिया का बाजार पूंजीकरण 3,792.58 करोड़ रुपये घटकर 12,442.42 करोड़़ रुपये पर आ गया. भारती एयरटेल का शेयर भी एक समय 9.68 फीसदी टूटकर 325.60 रुपये पर आ गया. हालांकि, बाद यह सुधरा और अंत में 3.31 फीसदी की बढ़त के साथ 372.45 रुपये पर बंद हुआ.
दूरसंचार कंपनियों को झटका देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र की उनसे 92,000 करोड़ रुपये का एजीआर वसूलने संबंधी याचिका को स्वीकार कर लिया है. सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) ने इसे उद्योग के लिए एक बड़ा झटका करार दिया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.