17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बौखलाहट में पाकिस्तान ने डाक मेल सेवा पर लगायी रोक, भारत ने लगायी फटकार

नयी दिल्ली : नियंत्रण रेखा पर तनाव फैलने और राजनयिक स्तर पर भारत के हाथों लगातार मात खाने के बाद बौखलाहट में पाकिस्तान ने डाक मेल सेवा पर रोक लगा दी है. इससे पहले उसने हवाई यात्रा और हवाई मार्ग समेत कई सेवाओं और सुविधाओं पर भी रोक लगाने का काम किया है, जिससे द्विपक्षीय […]

नयी दिल्ली : नियंत्रण रेखा पर तनाव फैलने और राजनयिक स्तर पर भारत के हाथों लगातार मात खाने के बाद बौखलाहट में पाकिस्तान ने डाक मेल सेवा पर रोक लगा दी है. इससे पहले उसने हवाई यात्रा और हवाई मार्ग समेत कई सेवाओं और सुविधाओं पर भी रोक लगाने का काम किया है, जिससे द्विपक्षीय संबंधों में लगातार खटास पैदा हो रही है. फिलहाल, पाकिस्तान की ओर से दोनों देशों के बीच डाक मेल सेवा बंद करने को लेकर भारत ने पड़ोसी देश को जबरदस्त तरीके से फटकार लगायी है.

केंद्रीय संचार एवं आईटी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने सोमवार को पाकिस्तान के इस कदम को अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन करार दिया. प्रसाद ने कहा कि पाकिस्तान ने यह कदम भारत को इस बारे में कोई पूर्व सूचना दिये बिना उठाया है. यहां एक कार्यक्रम के मौके पर अलग से बातचीत में प्रसाद ने कहा कि पाकिस्तान का यह फैसला अंतरराष्ट्रीय डाक यूनियन नियमों का उल्लंघन है, लेकिन पाकिस्तान तो पाकिस्तान है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान ने कोई सूचना दिये बिना भारत को डाक विभाग के पत्र भेजना बंद कर दिया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें