25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुकेश अंबानी लगातार 8वें साल बने सबसे अमीर भारतीय, दूसरे नंबर पर देश का ये दिग्गज घराना…

मुंबई : रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी लगातार 8वें साल सबसे अमीर भारतीयों की सूची में सबसे शीर्ष पर रहे हैं. उनकी कुल निवल संपत्ति 3,80,700 करोड़ रुपये आंकी गयी है. आईआईएफएल वेल्थ हुरुन इंडिया की अमीरों की सूची के अनुसार, लंदन स्थित एसपी हिंदुजा एवं उनका परिवार 1,86,500 करोड़ रुपये की संपत्ति के […]

मुंबई : रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी लगातार 8वें साल सबसे अमीर भारतीयों की सूची में सबसे शीर्ष पर रहे हैं. उनकी कुल निवल संपत्ति 3,80,700 करोड़ रुपये आंकी गयी है. आईआईएफएल वेल्थ हुरुन इंडिया की अमीरों की सूची के अनुसार, लंदन स्थित एसपी हिंदुजा एवं उनका परिवार 1,86,500 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं. विप्रो के अजीम प्रेमजी अमीर भारतीयों की सूची में तीसरे स्थान पर रहे हैं. उनकी कुल संपत्ति 1,17,100 करोड़ रुपये रही है.

इस बार की सूची में 1,000 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति वाले भारतीयों की संख्या बढ़कर 953 हो गयी है. 2018 में यह संख्या 831 थी. वहीं, डॉलर मूल्य में अरबपतियों की संख्या 141 से घटकर 138 रह गयी है. रिपोर्ट में कहा गया है कि देश के शीर्ष 25 अमीरों की कुल संपत्ति का मूल्य भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के 10 फीसदी के बराबर है. वहीं, 1,000 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति रखने वाले 953 अमीरों की कुल संपत्तियां देश के जीडीपी के 27 फीसदी के बराबर हैं.

भारतीय अमीरों की सूची में आर्सेलरमित्तल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी लक्ष्मी निवास मित्तल 1,07,300 करोड़ रुपये की संपति के साथ चौथे और 94,500 करोड़ रुपये की धन संपदा के साथ गौतम अडाणी पांचवें स्थान पर रहे हैं. शीर्ष दस अमीर भारतीयों में 94,100 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ उदय कोटक छठे, 88,800 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ साइरस एस पूनावाला सातवें, 76,800 करोड़ रुपये के साथ साइरस पल्लोनजी मिस्त्री आठवें, 76,800 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ शापोरजी पल्लोनजी नौवें और 71,500 करोड़ रुपये के साथ दिलीप सांघवी दसवें स्थान पर रहे हैं.

आईआईएफएल वेल्थ हुरुन की सूची के अनुसार, इस साल अमीरों की कुल संपत्ति में सामूहिक रूप से दो फीसदी का इजाफा हुआ है. हालांकि, औसत संपत्ति वृद्धि 11 फीसदी घटी है. सूची में शामिल 344 अमीरों की संपत्ति इस साल घटी है. वहीं, 112 अमीर ऐसे रहे हैं, जो 1,000 करोड़ रुपये के स्तर से पीछे रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार, 246 यानी 26 फीसदी अमीर भारतीय मुंबई में रहते हैं. दिल्ली में 175 अमीरों का निवास है, जबकि बेंगलुरु में 77 अमीर भारतीय रहते हैं.

इस सूची में 82 प्रवासी भारतीय (एनआरआई) भी शामिल हैं. इनमें से 76 फीसदी ने अपने दम पर यह मुकाम हासिल किया है. एनआरआई के लिए पसंदीदा देश अमेरिका है. अमेरिका में 31 अमीर भारतीयों का निवास है. उसके बाद संयुक्त अरब अमीरात और ब्रिटेन का नंबर आता है. ओयो रूम्स के रितेश अग्रवाल 7,500 करोड़ रुपये की संपदा के साथ सबसे कम उम्र (25) के अरबपति हैं. वह अपने दम पर इस मुकाम पर पहुंचे हैं.

मीडिया डॉट नेट के दिव्यांक तुराखिया 40 साल से कम उम्र के सबसे अमीर भारतीय हैं. उनकी उम्र 37 साल है. इस सूची में 152 महिलाएं शामिल हैं. उनकी औसत आयु 56 साल है. एचसीएल टेक्नोलॉजीज की 37 वर्षीय रोशनी नडार सबसे अमीर भारतीय महिला हैं. उनके बाद गोदरेज समूह की स्मिता वी कृष्णा (68) का नंबर आता है. उनकी कुल संपदा 31,400 करोड़ रुपये है. 18,500 करोड़ रुपये की संपदा के साथ बायोकॉन की किरण मजूमदार अपने बल पर यह मुकाम हासिल करने वाली सबसे अमीर भारतीय महिला हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें