20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारती एयटेल का मुनाफा बढ़ा

नयी दिल्लीः भारती एयरटेल का मुनाफा 15.3 फीसदी की बढोत्तरी हुई है. वित्त वर्ष 2014 की चौथी तिमाही में भारती एयरटेल का मुनाफा 961.6 करोड़ रुपये रहा था.भारती एयरटेल अपने ग्राहकों की संख्या में भी वृद्धि करने में कामयाब रही है. दूसरी तरफ कंपनी का मुनाफा भी बढ़ रहा है वित्त वर्ष 2015 की पहली […]

नयी दिल्लीः भारती एयरटेल का मुनाफा 15.3 फीसदी की बढोत्तरी हुई है. वित्त वर्ष 2014 की चौथी तिमाही में भारती एयरटेल का मुनाफा 961.6 करोड़ रुपये रहा था.भारती एयरटेल अपने ग्राहकों की संख्या में भी वृद्धि करने में कामयाब रही है. दूसरी तरफ कंपनी का मुनाफा भी बढ़ रहा है वित्त वर्ष 2015 की पहली तिमाही में भारती एयरटेल की आय 3.3 फीसदी बढ़कर 22962 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. वित्त वर्ष 2014 की चौथी तिमाही में भारती एयरटेल की आय 22219 करोड़ रुपये रही थी.

तिमाही आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में भारती एयरटेल की भारत में मोबाइल कारोबार से आय 12083 करोड़ रुपये से बढ़कर 12752 करोड़ रुपये रही. तिमाही आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में भारती एयरटेल की अफ्रीकी कारोबार से आय 7062.3 करोड़ रुपये से घटकर 6868.5 करोड़ रुपये रही. अप्रैल-जून तिमाही में भारती एयरटेल की भारत में मोबाइल कारोबार की औसतन प्रति ग्राहक आय 196 रुपये प्रति महीने से बढ़कर 202 रुपये प्रति महीने रही.

30 जून 2014 तक अफ्रीका में भारती एयरेटल के ग्राहकों की संख्या 1 फीसदी घटकर 6.91 करोड़ हो गई है. भारती एयरटेल के मुताबिक कंपनी को 15 साल के लिए नाइजीरिया में 3जी लाइसेंस की मंजूरी दी गई है. भारती एयरटेल अपने क्षेत्र में नया ट्रेंड सेट करने में लगी है. कंपनी ने जिस तरह अपने मुनाफे और ग्राहकों में बढोत्तरी की है इससे साफ पता चलता है कि कंपनी ने अपने विरोधियों को कड़ी टक्कर दी है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel