21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल की चीन की यात्रा रद्द, आरसीईपी वार्ता में नहीं लेंगे हिस्सा

बीजिंग : वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल की चीन की यात्रा रद्द हो गयी है। गोयल को आठवें दौर की क्षेत्रीय वृहद आर्थिक भागीदारी (आरसीईपी) की मंत्रीस्तरीय बैठक में भाग लेने यहां आना था. भारतीय अधिकारियों ने बताया कि संसद के वर्तमान सत्र की तारीख बढ़ने की वजह से गोयल की यात्रा का कार्यक्रम रद्द किया […]

बीजिंग : वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल की चीन की यात्रा रद्द हो गयी है। गोयल को आठवें दौर की क्षेत्रीय वृहद आर्थिक भागीदारी (आरसीईपी) की मंत्रीस्तरीय बैठक में भाग लेने यहां आना था. भारतीय अधिकारियों ने बताया कि संसद के वर्तमान सत्र की तारीख बढ़ने की वजह से गोयल की यात्रा का कार्यक्रम रद्द किया गया है. गोयल के पास उद्योग और रेल मंत्रालय का भी प्रभार है. उन्हें आरसीईपी की बैठक में भाग लेने के लिए दो और तीन अगस्त को चीन की यात्रा पर आना था.

इसे भी देखें : किसानों की आमदनी दोगुना करने वाली भारत की योजना पर ईयू ने मांगी जानकारी

अधिकारियों ने कहा कि मंत्री इस बैठक में भाग नहीं लेंगे. संसद का सत्र बढ़ाये जाने की वजह से यह फैसला लिया गया है. सरकार ने गुरुवार को अपने विधायी कामकाज को पूरा करने के लिए मौजूदा सत्र को बढ़ाकर सात अगस्त कर दिया. पहले संसद सत्र 26 जुलाई को समाप्त होना था. अधिकारियों ने कहा कि अभी यह तय नहीं किया गया है कि आरसीईपी वार्ताओं में भारतीय प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई कौन करेगा.

आरसीईपी बैठक के अलावा गोयल की चीन के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री के साथ द्विपक्षीय व्यापार के मुद्दे पर बैठक होने की भी संभावना थी. भारत-चीन व्यापार पिछले साल 100 अरब डॉलर के पास पहुंच गया है. चीन के साथ व्यापार घाटे को लेकर भारत चिंतित है. भारत व्यापार घाटे को कम करने के लिए चीन से कदम उठाने को कह रहा है. पिछले साल भारत-चीन व्यापार 95.5 अरब डॉलर था. इसमें व्यापार घाटा 57 अरब डॉलर था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें