23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Repo Rate में कटौती की उम्मीद में रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा सेंसेक्स-निफ्टी

मुंबई : केंद्रीय बैंक द्वारा नीतिगत दरों में कटौती की उम्मीद को लेकर सोमवार को देश के प्रमुख शेयर बाजार अब तक के सबसे उच्च स्तरों पर पहुंच गये. बीएसई का सेंसेक्स 553 अंक एवं एनएसई का निफ्टी 166 अंक की उछाल के साथ बंद हुए. बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक दिन […]

मुंबई : केंद्रीय बैंक द्वारा नीतिगत दरों में कटौती की उम्मीद को लेकर सोमवार को देश के प्रमुख शेयर बाजार अब तक के सबसे उच्च स्तरों पर पहुंच गये. बीएसई का सेंसेक्स 553 अंक एवं एनएसई का निफ्टी 166 अंक की उछाल के साथ बंद हुए. बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक दिन के कारोबार में एक समय में 40,308.90 अंक पर पहुंच गया था. हालांकि, बाजार बंद होने के समय 553.42 अंक के भारी उछाल के साथ 40,267.62 अंक पर रहा. वहीं, एनएसई का निफ्टी भी दिन के कारोबार में एक समय अब तक के अपने सर्वोच्च स्तर 12,103.05 अंक पर पहुंच गया था, लेकिन बाद में 165.75 अंक यानी 1.39 फीसदी चढ़कर 12,088.55 अंकों पर बंद हुआ.

इसे भी देखें : Repo Rate में कटौती की उम्मीद आैर Reliance Industries के शेयरों में उछाल से Sensex 113 अंक मजबूत

हीरो मोटोकॉर्प, बजाज ऑटो, एशियन पेंट्स, इंड्सइंड बैंक, एचयूएल और मारुति के शेयरों में सबसे अधिक वृद्धि दर्ज की गयी. आईसीआईसीआई बैंक, एनटीपीसी और आईटीसी के शेयरों में मामूली गिरावट देखने को मिली. कारोबारियों के मुताबिक केंद्रीय बैंक द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद के चलते निवेशकों ने भारी लिवाली की. मार्च तिमाही में आर्थिक वृद्धि की रफ्तार सुस्त पड़ने के कारण निवेशकों को दरों में कटौती की गुंजाइश बढ़ती दिख रही है. कृषि एवं विनिर्माण क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन नहीं रहने के कारण देश की अर्थव्यवस्था की वृद्धि की रफ्तार सुस्त पड़ गयी है.

विशेषज्ञों का मानना है कि गुरुवार को लगातार तीसरी बार आरबीआई नीतिगत दरों में कटौती कर सकता है. इस बात की उम्मीद है कि आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति गुरुवार को अपनी द्विमासिक नीतियों की घोषणा कर सकती है. केंद्रीय बैंक ने पिछले दो बार में रेपो दर में 0.25-0.25 फीसदी की कटौती की है.

कारोबारियों ने कहा कि रुपये के मजबूत होने का सकारात्मक असर निवेशकों की धारणा पर देखने को मिला. रुपया सोमवार को डॉलर के मुकाबले 38 पैसे मजबूत होकर 69.32 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर पहुंच गया. इस बीच, एशियाई शेयर बाजारों में मिश्रित रुख देखने को मिला. वहीं, यूरोपीय बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट देखने को मिल रही है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें