10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Larsen & Toubro ने माइंडट्री का 13,440 शेयर का अधिग्रहण किया

नयी दिल्ली : बुनियादी ढांचा क्षेत्र की कंपनी लार्सन एंड टूब्रो (एल एंड टी) ने शुक्रवार को खुले बाजार से माइंडट्री का 13,440 शेयर का अधिग्रहण किया. इससे पहले इसी महीने एल एंड टी ने थोक सौदे में वीजी सिद्धार्थ तथा कैफे काफी डे की करीब 20 फीसदी हिस्सेदारी 3,210 करोड़ रुपये में खरीदी थी. […]

नयी दिल्ली : बुनियादी ढांचा क्षेत्र की कंपनी लार्सन एंड टूब्रो (एल एंड टी) ने शुक्रवार को खुले बाजार से माइंडट्री का 13,440 शेयर का अधिग्रहण किया. इससे पहले इसी महीने एल एंड टी ने थोक सौदे में वीजी सिद्धार्थ तथा कैफे काफी डे की करीब 20 फीसदी हिस्सेदारी 3,210 करोड़ रुपये में खरीदी थी. माइंडट्री ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि लार्सन एंड टूब्रो लिमिटेड ने 16 मई, 2019 को माइंडट्री लिमिटेड के 13,440 इक्विटी शेयर (10 रुपये अंकित मूल्य के) खरीदा.

इसे भी देखें : L&T ने 3,210 करोड़ रुपये में MindTree के 20% शेयर खरीदे

ताजा सौदे के बाद एल एंड टी की माइंडट्री में हिस्सेदारी 26.48 फीसदी पर आ गयी है. ताजा शेयर खरीद 979.98 रुपये शेयर के भाव पर की गयी है. कुल मिलाकर बुनियादी ढांचा क्षेत्र की कंपनी की माइंडट्री में 10,800 करोड़ रुपये में 66 फीसदी तक हिस्सेदारी पर नजर है. कंपनी इसके साथ सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग में पहला जबरन अधिग्रहण की ओर बढ़ रही है.

एल एंड टी ने खुली पेशकश के जरिये अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदने का प्रस्ताव किया था. यह खुली पेशकश 14 मई से 27 मई तक के लिए होती. हालांकि, इंजीनियरिंग कंपनी को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) से अभी इसे बारे में मंजूरी मिलनी बाकी है. रिपोर्ट के अनुसार, पेशकश में एक पखवाड़े का विलंब हो सकता है. माइंडट्री का शेयर बीएसई में 0.16 फीसदी की तेजी के साथ 981.80 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें