19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

EXIT POLL से पहले बाजार में जोरदार तेजी, सेंसेक्स 537 अंक उछला, निफ्टी 11400 के पार

मुंबई : बीएसई सेंसेक्स शुक्रवार को 537 अंक उछलकर 37,930 से ऊपर पहुंच गया जबकि नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज का निफ्टी फिर से 11,400 के स्तर को प्राप्त कर लिया. तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 537.29 यानी 1.44 प्रतिशत की बढ़त के साथ 37,930.77 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 38,001.13 […]

मुंबई : बीएसई सेंसेक्स शुक्रवार को 537 अंक उछलकर 37,930 से ऊपर पहुंच गया जबकि नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज का निफ्टी फिर से 11,400 के स्तर को प्राप्त कर लिया. तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 537.29 यानी 1.44 प्रतिशत की बढ़त के साथ 37,930.77 अंक पर बंद हुआ.

कारोबार के दौरान एक समय यह 38,001.13 अंक के स्तर पर पहुंच गया था, जबकि नीचे यह 37,415.36 अंक तक चला गया था.

इसी तरह, नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज का निफ्टी 150.05 अंक यानी 1.33 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,407.15 अंक पर पहुंच गया. कारोबार के दौरान यह 11,426.15 अंक से 11,259.85 अंक के दायरे में रहा.

सेंसेक्स के शेयरों में बजाज फाइनेंसऔर बजाज आॅटो के शेयर 6.09 प्रतिशत बढ़त के साथ बंद हुए. इसका कारण कंपनी का तिमाही वित्तीय परिणाम बेहतर रहना है.

इसके अलावा हीरो मोटो काॅर्प, मारुति, कोटक बैंक, एचडीएफसी, एचयूएल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, कोल इंडिया, एसबीआई, इंडसइंड बैंक तथा एशियन पेंट्स भी लाभ में रहे.

इसमें 4.26 प्रतिशत तक की तेजी आयी. दूसरी तरफ यस बैंक, वेदांता, इन्फोसिस, एचसीएल टेक, सन फार्मा, टीसीएस और एनटीपीसी में 2.36 प्रतिशत तक की गिरावट आयी.

रविवार को आने वाले एग्जिट पोल के परिणाम आने से पहले निवेशकों ने बैंक तथा वाहन कंपनियों के शेयरों की लिवाली की जिससे बाजार को गति मिली. दुनिया के अन्य प्रमुख बाजारों में जापान के शेयर बाजारों में तेजी रही.

वहीं अमेरिका-चीन व्यापार टकराव के कारण चीन तथा दक्षिण कोरिया के बाजारों में गिरावट का रुख रहा. यूरोप के प्रमुख शेयर बाजारों में भी शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें