नयी दिल्ली : ढांचागत परियोजना क्षेत्र की प्रमुख कंपनी लार्सन एंड टुब्रो ने खुले बाजार से माइंडट्री के 8.86 लाख शेयरों की खरीदारी की है. इस खरीदारी के बाद मध्यम आकार की आईटी कंपनी में लार्सन एंड टुब्रो की हिस्सेदारी बढ़कर 26.48 फीसदी पर पहुंच गयी. माइंडट्री ने नियामकीय जानकारी में कहा है कि लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड ने 16 मई, 2019 को 10 रुपये अंकित मूल्य वाले कंपनी के आठ लाख, 86 हजार, 438 शेयरों का अधिग्रहण किया है.
इसे भी देखें : L&T ने 3,210 करोड़ रुपये में MindTree के 20% शेयर खरीदे
इस सौदे के बाद माइंडट्री में एल एंड टी की शेयरधारिता बढ़कर 26.48 फीसदी पर पहुंच गयी है। ताजा सौदा 979.81 रुपये प्रति शेयर के भाव पर हुआ है. एल एंड टी ने इस महीने की शुरुआत में माइंडट्री में केफे काफी डे और वीजी सिद्धार्थ की करीब 20 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण कर दिया था. यह सौदा एकमुश्त ब्लॉक के तौर पर 3,210 करोड़ रुपये में किया गया. उसके बाद से ही कंपनी शेयर बाजार से खरीदारी कर रही है.
इसके बाद मंगलवार को भी एल एंड टी ने खुले बाजार से माइंडट्री के शेयरों की खरीदारी की थी. एल एंड टी की योजना माइंडट्री में 66 फीसदी तक हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने की है. इसके लिए कंपनी 10,800 करोड़ रुपये का निवेश करेगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.