एक समय था जब कहा जाता था कि "खेलोगे कूदोगे बनोगे ख़राब, पढ़ोगे लिखोगे बनोगे नवाब". लेकिन अब यह धारणा ऑनलाइन गेम्स ने बदल दी है. आज खेलों के प्रति लोगों की सोच ही नहीं बदली है बल्कि खेलों का स्वरूप भी बहुत बदल चुका है. खेलों के साधन भी बदल चुके है. अब खेल कमाई का ज़रिया भी बन चुका है.
आज के समय में इंसान की सबसे बड़ी जरूरत पैसा है, ऐसे में पैसा कमाना बहुत जरूरी हो गया है. पैसे कमाने के लिए इंसान या तो नौकरी करता है या फिर कोई काम. नौकरी करने के लिए समय के साथ साथ स्किल भी चाहिए और अपना कोई काम करने के लिए पैसा. दोनों ही काफी मुश्किल है, जैसे किसी विद्यार्थी के लिए.
आज का युग कंप्यूटर का युग है. आज पूरी दुनिया में लाखों लोग ऑनलाइन गेम्स के जरिये करोड़ों रूपए कमा रहे हैं. पहले समय में कंप्यूटर गेम्स थे पर आप उसे खेल कर पैसा नहीं बना सकते थे, आज समय बदल गया है. खेल- खेल में पैसा आसानी से जीता जा सकता है. आज के युवा अपना खर्चा खुद निकलना चाहते हैं ऐसे में ऑनलाइन गेम्स एक बहुत अच्छा माध्यम है. ई-स्पोर्ट्स के आंकड़ों के अनुसार पिछले साल चार खिलाड़ियों ने 12 करोड़ रूपए कमाये और दूसरे छोटे खिलाड़ियों ने भी लाखों में पैसे कमाये. ऐसा माना जा रहा है की आने वाले 2-3 सालों में यह रकम बढ़ कर 130 अरब तक पहुंच जायेगी. बहुत तेज़ी से ऑनलाइन गेम्स खेलने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. आप भी इस सुनहरे अवसर का फायदा उठायें और "खेल खेल में कमायें पैसा".
कंप्यूटर गेम्स में सुपर खिलाड़ी बनना इतना आसान भी नहीं है, इसके लिए अभ्यास और तेज़ दिमाग की जरूरत है. ऑनलाइन गेम में कमाई का ज़रिया है-खेलते जाओ और जीतते जाओ. आज हज़ारों ऐसे गेम्स है जिनमें आप ऑनलाइन गेम्स खेल कर पैसा कमा सकते हैं.
ऐसे ही कुछ ऑनलाइन खेल जिनसे आप पैसा कमा सकते है- EazeGames,Gameduell,Skillz,Rummy, Multiplayer Card Games
“रमी" भी इन्हीं में से एक ऐसा खेल है जिससे आप पैसा बना सकते है. इसमें आपको काफी बोनस भी मिलता है और अलग से रूपए भी मिलते है. इसमें हर दिन नये- नये ऑफर्स भी आते रहते हैं.
एक और ऑनलाइन खेल है मल्टीप्लयेर कार्ड गेम. इससे भी आप पैसे कमा सकते है. आप इसे गूगल से अपने फ़ोन या कंप्यूटर में डाउनलोड कर के खेल सकते है. मल्टीप्लयेर कार्ड खेल में बहुत अच्छे पैसा कमाने के साधन है और यह मनोरंजन से भी भरपूर है. इस गेम का एंड्राइड एप्लीकेशन डाउनलोड करे, खेले और जीते आज ही.
इसी तरह बहुत सारे ऐसे और भी ऑनलाइन खेल है जो आपको पैसे कमाने का मौका देते है. इन खेलों को आपको काफी ध्यान से खेलना होता है. अगर आप पूरे ध्यान से और दिमाग से खेलेंगे तो आपको पैसा ज़रूर मिलेगा. पहले आप खेल को अच्छे से समझे, ऑफर्स को देखें, ट्रायल खेले फिर जब आपको खेल समझ आ जाये उसके बाद आराम से पैसे कमाए. खेलते जाये और पैसे कमाते जाये, जैसे -जैसे आप इन खेलों को और अच्छी तरह से समझते जायेंगे और आपकी कमाई बढ़ती जाएगी. ऑनलाइन गेम्स आपके मनोरंजन के साथ साथ कमाई का भी एक अच्छा साधन है. यह आपके दिमाग को तेज़ बनता है आपकी एकाग्रता को बढ़ता है. किसी काम से जूझने की क्षमता को बढ़ता है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.