मुंबई : जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल ने नकदी संकट से जूझ रही एयरलाइन में हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए बोली नहीं लगाने का निर्णय किया है. सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पूर्ण सेवा प्रदाता एयरलाइन वर्तमान में 10 से भी कम विमानों के साथ उड़ान सेवाओं का परिचालन कर रही है. वह ऋण समाधान योजना के तहत नये निवेश की प्रतीक्षा में है.
इसे भी देखें : Jet Airways ने 18 अप्रैल तक अंतरराष्ट्रीय उड़ान रोका, इमरजेंसी में पैसा देने पर फैसला नहीं कर पाये कर्जदाता
एयरलाइन के सूत्रों ने बताया कि गोयल एयरलाइन की हिस्सेदारी के लिए बोली प्रक्रिया से हट गये हैं. गोयल ने पिछले महीने एयरलाइन के चेयरमैन के पद से इस्तीफा दे दिया था. हालांकि, कंपनी के सूत्रों ने 12 अप्रैल को यह जानकारी दी थी कि विमानन कंपनी के संस्थापक नरेश गोयल ने भी हिस्सेदारी अधिग्रहण की खातिर बोली प्रक्रिया में शामिल होने के आवेदन जमा कराया है, मगर अब उन्होंने अपना हाथ पीछे खींच लिया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.