नयी दिल्ली : देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी सेवा कंपनी इन्फोसिस ने एबीएन एमरो की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी स्टेटर की 75 फीसदी हिस्सेदारी का 12.75 करोड़ यूरो (989 करोड़ रुपये) में अधिग्रहण करने की घोषणा की है. दोनों कंपनियों ने इस बारे में करार पर दस्तखत किये हैं. स्टेटर की स्थापना 1997 में हुई थी. यह नीदरलैंड, बेल्जियम और जर्मनी में सभी तरह की मॉर्गेज प्रशासन सेवाएं दे रही है.
इसे भी देखें : इन्फोसिस ने सात करोड डालर में किया नोआ कंसल्टिंग का अधिग्रहण
इस करार के तहत इन्फोसिस द्वारा स्टेटर में 75 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया जायेगा. शेष 25 फीसदी हिस्सेदारी एबीएन एमरो के पास रहेगी. यह सौदा 2019-20 की पहली तिमाही में पूरा होने की उम्मीद है. इन्फोसिस के अध्यक्ष मोहित जोशी ने कहा कि इस सौदे से हमारी अपने ग्राहकों को डिजिटल प्लेटफॉर्म और उद्योग केंद्रित समाधान उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता दिखायी देती.
उन्होंने कहा कि स्टेटर की मौजूदा प्रबंधन टीम कंपनी को आगे बढ़ाने का काम करती रहेगी. एबीएन एमरो के कार्यकारी बोर्ड के सदस्य क्रिस्टियन बॉर्नफेल्ड ने कहा कि एबीएन एमरो 25 फीसदी की रणनीतिक हिस्सेदारी अपने पास रखेगी और स्टेटर की महत्वपूर्ण ग्राहक बनी रहेगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.