10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coal India में दोबारा नियुक्त किये गये पांच स्वतंत्र निदेशक, एक साल तक रहेगा कार्यकाल

नयी दिल्ली : सरकारी क्षेत्र की कोयला कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड के निदेशक मंडल के पांच स्वतंत्र निदेशकों को निदेशक मंडल में दोबारा स्थान दिया गया है. इनमें लोरेटा एम वास, विनोद जैन, डीसी पाणिग्रही, खनीन्द्र पाठक, एसबी अग्निहोत्री के नाम शामिल हैं. इस बाबत कंपनी की ओर से सोमवार को जानकारी दी गयी है, […]

नयी दिल्ली : सरकारी क्षेत्र की कोयला कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड के निदेशक मंडल के पांच स्वतंत्र निदेशकों को निदेशक मंडल में दोबारा स्थान दिया गया है. इनमें लोरेटा एम वास, विनोद जैन, डीसी पाणिग्रही, खनीन्द्र पाठक, एसबी अग्निहोत्री के नाम शामिल हैं. इस बाबत कंपनी की ओर से सोमवार को जानकारी दी गयी है, जिसमें कहा गया है कि इन पांच स्वतंत्र निदेशकों का कार्यकाल कम से कम एक साल का होगा. हालांकि, किसी अन्य आदेश के जरिये उनका कार्यकाल इसके पहले भी समाप्त किया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें : कोल इंडिया एपेक्स कमेटी की बैठक में नहीं हो सका बोनस का फैसला

कंपनी ने सोमवार को कहा कि कोयला मंत्रालय ने इन सदस्यों को 17 नवंबर, 2018 से और एक साल के लिए स्वतंत्र निदेशक नामित किया है. इस बारे में किसी अन्य आदेश से उनका कार्यकाल इससे पहले भी समाप्त किया जा सकता है. इससे पहले इन्हें 17 नवंबर, 2015 को तीन साल के लिए कोल इंडिया में स्वतंत्र निदेशक बनाया गया था और यह कार्यकाल गत 16 नवंबर खत्म हो गया. इनकी दोबारा नियुक्ति के साथ कंपनी में स्वतंत्र निदेशकों की संख्या सात हो गयी है. देश के कुल कोयला उत्पादन में कोल इंडिया का योगदान 80 फीसदी है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें