22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच दिनों की जोरदार गिरावट की मार से उबरा शेयर बाजार, निफ्टी फिर से 11 हजार के पार

मुंबई : शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स लगातार पांच दिन की भारी गिरावट के बाद मंगलवार को उतार चढ़ाव भरे कारोबार में 347 अंक की बढ़त पर रहा. बैंकिंग तथा एफएमसीजी कंपनियों में चुनिंदा लिवाली के समर्थन से सेंसेक्स में यह सुधार आया. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स उथल-पुथल […]

मुंबई : शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स लगातार पांच दिन की भारी गिरावट के बाद मंगलवार को उतार चढ़ाव भरे कारोबार में 347 अंक की बढ़त पर रहा. बैंकिंग तथा एफएमसीजी कंपनियों में चुनिंदा लिवाली के समर्थन से सेंसेक्स में यह सुधार आया. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स उथल-पुथल भरे कारोबार में 347.04 अंक यानी 0.96 फीसदी मजबूत होकर 36,652.06 अंक पर बंद हुआ.

इसे भी पढ़ें : बैंक और वाहन कंपनियों के शेयरों में गिरावट से सेंसेक्स ने लगाया 537 अंक का गोता

कारोबार के दौरान यह ऊपर में 36,705.79 और नीचे में 36,064.10 अंक तक गया. पिछले पांच दिनों में सेंसेक्स कुल मिला कर 1,785.62 अंक गिरा था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 100.65 अंक यानी 0.91 फीसदी मजबूत होकर 11,067.45 अंक पर पहुंच गया. हाल ही में गिरावट में रहे फार्मा, बैंकिंग और एफएमसीजी क्षेत्रों में चुनिंदा लिवाली से घरेलू बाजार पांच दिनों की नरमी से उबरने में कामयाब रहे. एशियाई बाजारों के मिश्रित संकेतों तथा यूरोपीय बाजारों की तेजी ने लिवाली को बढ़ावा दिया.

ब्रोकरों ने कहा कि अमेरिका और चीन द्वारा एक दूसरे के लिए खिलाफ और भी वस्तुओं पर नया शुल्क लगाये जाने तथा कच्चे तेल के चार साल के उच्च स्तर पर पहुंच जाने से वैश्विक वृद्धि के प्रति चिंता बढ़ी है और शेयर बाजार सहमे हुए हैं. यही कारण है कि बाजार में धारणा कमजोर थी और दिन में प्रमुख सूचकांकों में उथल-पुथल थी. निवेशक का ध्यान चुनिदा कंपनियों तह ही केंद्रित दिखा. रुपया भी शुरुआती गिरावट से उबरकर पांच पैसे की तेजी के साथ 72.58 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ.

शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, इस बीच सोमवार को घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1,527.67 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की. हालांकि, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक 523.94 करोड़ रुपये के शुद्ध बिकवाल रहे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें