नयी दिल्ली : देश के विनिर्माण क्षेत्र की गतिविधियों में अगस्त में लगातार दूसरे महीने कमी देखी गयी है. इसकी प्रमुख वजह नये ऑर्डरों का घटना और उत्पादन कम होना है. विनिर्माण कंपनियों के परचेजिंग मैनेजरों के बीच किये जाने वाले मासिक सर्वेक्षण की सोमवार को जारी एक रिपोर्ट में यह बात सामने आयी है.
इसे भी पढ़ें : PMI : जुलाई महीने में विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि दर में नरमी
निक्की इंडिया मैन्युफैक्चरिंग परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई) अगस्त में घटकर 51.7 अंक रहा, जबकि जुलाई में यह 52.3 अंक था. हालांकि, यह लगातार 13वां महीना है, जब पीएमआई 50 अंक से ऊपर रहा है. पीएमआई का 50 अंक से ऊपर रहना कारोबार या गतिविधियों में विस्तार और 50 अंक से नीचे रहना संकुचन को दर्शाता है.
आईएचएस मार्किट में मुख्य अर्थशास्त्री और इस रपट की लेखक आशना डोढिया ने कहा कि अगस्त के आंकड़े देश के विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि में गिरावट को दर्शाते हैं. यह कम उत्पादन और नये ऑर्डरों की कमी को दिखाते हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.