नयी दिल्ली : सरकार के शौचालय और स्वच्छता अभियान के साथ साबुन, डेटॉल जैसे उत्पाद बनाने वाली रेकिट बेंकिजर ने शौचालय की सफाई के लिए छोटे पैक में उत्पाद पेश किया है, जिसकी कीमत काफी कम है. कंपनी ने अपने हार्पिक ब्रांड के तहत सफाई को आम लोगों और विशेषकर निचले तबके एवं ग्रामीण इलाकों में लोकप्रिय बनाने के लिए पांच रुपये का पैक पेश किया है.
इसे भी पढ़ें : टॉयलेट इस्तेमाल करने के बाद हैंड सैनिटाइजर का यूज करें लेकिन
कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि इस पैक का नाम उसने ‘स्वच्छ भारत पैक’ रखा है. इसी के साथ एक नया विज्ञापन अभियान ‘मेक इंडिया टॉयलेट प्राउड’ (भारत के शौचालय को गौरवान्वित बनाओ) भी शुरू किया है. कंपनी ने इसके लिए ‘टॉयलेट-एक प्रेम कथा’ के अभिनेता अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है.
हार्पिक बनाने वाली कंपनी रेकिट बेंकिजर की मुख्य विपणन अधिकारी (स्वच्छता) और विपणन निदेशक सुखलीन अनेजा ने कहा कि हार्पिक न केवल लोगों से टायलेट बनाने का आग्रह करता है, बल्कि उनके रखरखाव और नियमित सफाई का भी अनुरोध करता है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.