17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिलायंस ने जियो गीगा टीवी किया लॉन्च, वॉयस कमांड पर करेगा काम, कर सकेंगे टीवी से वीडियो कॉल

मुंबई : रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने कंपनी की 41वीं वार्षिक बैठक में ग्राहकों को कई नयी सौगात देने का काम किया है. जियो फोन-2 के साथ ही कंपनी ने जियो गीगा टीवी भी लॉन्च किया. जियो गीगा सेट टॉप बॉक्स में एक ही जगह सभी चैनलों की सुविधा दी जाएगी. जियो गीगा फाइबर की सुविधा […]

मुंबई : रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने कंपनी की 41वीं वार्षिक बैठक में ग्राहकों को कई नयी सौगात देने का काम किया है. जियो फोन-2 के साथ ही कंपनी ने जियो गीगा टीवी भी लॉन्च किया. जियो गीगा सेट टॉप बॉक्स में एक ही जगह सभी चैनलों की सुविधा दी जाएगी. जियो गीगा फाइबर की सुविधा वाले इस सेट टॉप बॉक्स में वॉयस कमांड की भी सुविधा कंपनी देगी जो कई भाषाओं में काम करेगा.

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की वार्षिक बैठक में मुकेश अंबानी ने अन्य कई घोषणाएं की. कार्यक्रम के दौरान कंपनी ने गीगा टीवी लॉन्च किया है जो वॉयस कमांड पर काम करेगा. इसे लॉन्च करते हुए ईशा और आकाश अंबानी ने कहा कि हम आपके लिए जियो गीगा सेट टॉप बॉक्स भी लेकर यहां आये हैं. 4K रिस्योल्यूशन में आप थियेटर का एहसास कर सकेंगे. इस सेट टॉप बॉक्स में वॉयस कमांड भी होगी जो ज्यादातर भाषाओं में काम करेगी.

रिलायंस एजीएम में मुकेश अंबानी ने ब्रॉड बैंड सर्विस, जियो फोन – 2, गीगा टीवी किया लांच, पढ़ें हर एलान

इसके साथ ही ग्राहक इस सेट टॉप बॉक्स के माध्‍यम से टीवी से वीडियो कॉलिंग कर सकेंगे , जो भी अन्य टीवी जियो गीगाफाइबर से कनेक्टेड होगा उस टीवी से ग्राहक वीडियो कॉलिंग का लाभ उठा सकेंगे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें