मुंबई : रिलायंस प्रमुख मुकेश अंबानी का वेतन 10 सालों से 15 करोड़ रुपये ही रहा है. उन्होंने सैलरी नहीं बढ़ायी है. उनके वेतन का हिसाब लिया जाये, तो वह हर माह- "1.25 करोड़, हर रोज "4.16 लाख, हर घंटे "17,333 और हर मिनट "288 कमाते हैं. हालांकि उनके कुछ अधिकारी उनसे ज्यादा सैलरी पाते हैं.
मुकेश के अधिकारी उनसे ज्यादा सैलरी पाते हैं
नीचे के अंकड़े करोड़ रुपये में हैं
निखिल मेसवानी, एग्जेक्यूटिव डायरेक्टर, रिलायंस | 19.99 |
हितल मेसवानी, एग्जेक्यूटिव डायरेक्टर, रिलायंस | 19.99 |
पवन मुंजाल, सीएमडी, हीरो मोटो कॉर्प | 59.66 |
एएम नाइक, चेयरमैन, लार्सन एंड ट्रूबो | 40.87 |
सुनिल मित्तल, चेयरमैन, भारती एयरटेल | 30.14 |
राजीव बजाज, एमडी, बजाज ऑटो | 28.32 |
गुएंटर बुश्चेक, सीइओ, टाटा मोटर्स | 22.55 |
वाइसी देवेश्वर, चेयरमैन, आइटीसी | 21.17 |
कुमार मंगलम बिड़ला, चेयरमैन, अल्ट्राटेक सीमेंट | 19.13 |
सज्जन जिंदल, सीएमडी, जेएसडबलू स्टील | 19.50 |
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.