10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Increment पानेवाले इकलौते बैंकर बने उदय कोटक, 11% बढ़ी सैलरी

वित्त वर्ष 2018 में कोटक महिंद्रा बैंक के एमडी उदय कोटक के वेतन में बढ़ोतरी की खबर है. कोटक महिंद्रा बैंक की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक, उदय कोटक का वेतन मार्च 2017 के अंत में 2.63 करोड़ रहा था, जो मार्च 2018 में समाप्त वित्त वर्ष में बढ़कर 2.92 करोड़ हो गया. इस तरह उदय […]

वित्त वर्ष 2018 में कोटक महिंद्रा बैंक के एमडी उदय कोटक के वेतन में बढ़ोतरी की खबर है. कोटक महिंद्रा बैंक की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक, उदय कोटक का वेतन मार्च 2017 के अंत में 2.63 करोड़ रहा था, जो मार्च 2018 में समाप्त वित्त वर्ष में बढ़कर 2.92 करोड़ हो गया.

इस तरह उदय कोटक के वेतन में 11.02 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. हालांकि अब तक इंडसइंड बैंक और आइसीआइसीआइ बैंक की सालाना रिपोर्ट प्रकाशित नहीं हुई है.

मालूम हो कि वित्त वर्ष 2018-19 बैंकों के लिए चुनौतीपूर्ण समय रहा है. इस दौरान बैंकों को एनपीए के बढ़ते बोझ के साथ भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की कड़ी निगरानी का सामना करना पड़ा.

यहां यह जानना गौरतलब है कि उदय कोटक के अलावा आैर किसी भी बैंक के प्रमुख अधिकारी के वेतन में बढ़ोतरी नहीं हुर्इ है. बात करें एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक और यस बैंक के सीईओ की, तो इन सबकी सैलरी में इस दौरान कटौती हुई है.

इन बैंकों की सालाना रिपोर्ट के अनुसार, मार्च 2018 में समाप्त वित्त वर्ष में सभी सीईओ के वेतन में गिरावट दर्ज की गयी है. वेतन में गिरावट का बड़ी वजह बेसिक सैलरी और साल भर के दौरान अतिरिक्त सुवधाओं में आयी गिरावट है.

HDFC बैंक के मैनेजिंगडायरेक्टर आैर सीर्इआे अादित्य पुरी के वेतन में वित्त वर्ष 2017-18 में 10.5प्रतिशत की कटौती हुर्इ है.

YES बैंक के सीईओ राणा कपूर का कुल वेतन 22.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 5.53 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया है.

AXIS बैंक की सीईओ शिखा शर्मा के मेहनताने में 11.15 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है.

SBI के चेयरमैन रजनीश कुमार ने मार्च 2018 में समाप्त वित्त वर्ष के दौरान सैलरी और भत्ते के रूप में 14.25 लाख रुपए कमाये हैं. कुमार ने बैंक की कमान अक्तूबर 2017 में संभाली थी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें