13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BSNL ने लॉन्‍च किया 500 और 750 GB डेटा पैक

कोलकाता : बीएसएनएल ने ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए नया प्लान जारी किया है. इस प्लान को कंपनी ने नये एफआइटीएच (फाइबर-टू-द-होम) ग्राहकों के लिए लॉन्च किया है. बीएसएनएल ने दो नये ब्रॉडबैंड प्लान लॉन्च किये हैं. बीएसएनएल के फाइब्रो कॉम्बो यूएलडी 777 प्लान में 500 जीबी डेटा मिलता है, जिसमें 50 एमबीपीएस तक स्पीड मिलेगी. […]

कोलकाता : बीएसएनएल ने ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए नया प्लान जारी किया है. इस प्लान को कंपनी ने नये एफआइटीएच (फाइबर-टू-द-होम) ग्राहकों के लिए लॉन्च किया है.

बीएसएनएल ने दो नये ब्रॉडबैंड प्लान लॉन्च किये हैं. बीएसएनएल के फाइब्रो कॉम्बो यूएलडी 777 प्लान में 500 जीबी डेटा मिलता है, जिसमें 50 एमबीपीएस तक स्पीड मिलेगी. वहीं फाइब्रो कॉम्बो यूएलडी 1277 नाम के प्लान में 750 जीबी डेटा मिलेगा जो 100 एमबीपीएस तक स्पीड से चलेगा.

बुधवार को टेलीफोन भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कोलकाता टेलीफोंस के मुख्य महाप्रबंधक (सीजीएम) एसपी त्रिपाठी ने घोषणा की. उल्लेखनीय है कि जियो फाइबर के अलावा इन प्लांस को कंपनी ने लोकल इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स जैसे स्पेक्ट्रानेट और एसीटी फाइबरनेट को चुनौती देने के लिए भी लॉन्च किया है.

श्री त्रिपाठी ने बातया कि इन दोनों नये प्लान में बीएसएनएल सब्सक्राइबर्स को देशभर में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का विकल्प मिलेगा. नये प्लान को लेने के लिए एक महीने के टैरिफ के बराबर सिक्यॉरिटी जमा करानी होगी और ये सिर्फ नये एफटीटीएच यूजर्स के लिए उपलब्ध हैं.

श्री त्रिपाठी ने कहा कि बीएसएनएल ने हाउसिंग कांप्लेक्स के लिए 5 जीबी/प्रति दिन का डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा 199 रुपये पर उपलब्ध करा रहा है. 299 रुपये प्रति माह में 300 जीबी का डाटा और 491 रुपये में प्रति माह 600 जीबी का डेटा उपलब्ध करा रहा है. सभी योजनाएं 20 एमबीपीएस स्पीड की है.

उन्होंने कहा कि यह प्रोमोशनल प्लान 90 दिनों की अवधि के लिए व नये उपभोक्ताओं के लिए लागू है. बुधवार को बीएसएनएल ने पतांजलि आयुर्वेद के साथ समझौता किया. इसके तहत पतांजलि की संस्थाएं जैसे भारत स्वाभिमान न्यास, पतांजलि योग समिति, महिला प्रकोष्ठ, युवा भारत, पतांजलि किसान सेवा, स्वदेशी समृद्धि कार्डधारकों को बीएसएनएल के सिम उपलब्ध कराये जायेंगे.

श्री त्रिपाठी ने कहा कि पिछले माह 10 केबल ऑपरेटर्स के साथ समझौता किया गया है. 100 और केबल ऑपरेटर्स के साथ समझौत करने की योजना है. उन्होंने बताया कि फिलहाल कोलकाता टेलीफोंस के 2600 टॉवर्स हैं. अगले तीन माह में और 1000 टॉवर लगाये जायेंगे, ताकि ग्राहकों को मोबाइल सिंग्नल अच्छी तरह से मिल सके. उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष बीएसएनएल के लैंडलाइन कनेक्शन की संख्या 5,80,000 थी,लेकिन इस वर्ष यह घट कर 5,60,000 हो गयी है.

हालांकि 22 हजार नये कनेक्शन जुड़े हैं, लेकिन 20 हजार कनेक्शन कटे हैं. उन्होंने कहा कि बीएसएनएल के पुराने व बंद पड़े कनेक्शन वाले ग्राहकों के पास लगभग 110 करोड़ रुपये का बकाया है. इस बकाये के भुगतान के लिए समय-समय पर स्कीम चलाये जाते हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें