14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Call2Action के साथ मिलकर मोबाइल पर विज्ञापन करेगी BSNL, ग्राहकों को होगा फायदा

नयी दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने मोबाइल विज्ञापन खंड में कदम रखते हुए कॉल 2 एक्शन कम्युनिकेशंस इंडिया के साथ हाथ मिलाया है. इसके तहत कंपनी एसएमएस आैर कॉल पर विज्ञापन की अनुमति देने वाले अपने ग्राहकों को ‘रिवाॅर्ड प्वाइंट’ देगी. कंपनी को उम्मीद है कि इस पहल से उसे अपनी […]

नयी दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने मोबाइल विज्ञापन खंड में कदम रखते हुए कॉल 2 एक्शन कम्युनिकेशंस इंडिया के साथ हाथ मिलाया है. इसके तहत कंपनी एसएमएस आैर कॉल पर विज्ञापन की अनुमति देने वाले अपने ग्राहकों को ‘रिवाॅर्ड प्वाइंट’ देगी. कंपनी को उम्मीद है कि इस पहल से उसे अपनी प्रति उपभोक्ता औसत आय सुधारने में मदद मिलेगी.

इसे भी पढ़ेंः #JharkhandBihar एयरसेल ग्राहकों के लिए BSNL ने खोला पिटारा, ऑफर्स की बरसात

बीएसएनएल के निदेशक आरके मित्तल ने बताया कि इस भागीदारी से हमें अपनी प्रति उपभोक्ता औसत आय (एआरपीयू) सुधारने में मदद मिलेगी. भारत में हमारे 11 करोड़ ग्राहकों को नवोन्मेषी नयी सेवाओं का विकल्प मिलेगा, जिनके जरिये वे काफी अच्छा रिवाॅर्ड हासिल कर पायेंगे.

उन्होंने कहा कि हालांकि, अवांछित फोन काॅल आैर एसएमएस को लेकर दूरसंचार नियामक के कठोर रुख को देखते हुए इस बारे में उपयोक्ताओं की पूर्व मंजूरी जरूरी होगी. इसके बाद कंपनी के ग्राहक अर्जित रिवाॅर्ड का इस्तेमाल सहयोगी संगठनों आैर खुदरा कंपनियों के यहां कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि इस सेवा के तहत ग्राहक के फोन पर कॉल व एसएमएस के दौरान फोन पर विज्ञापन दिखेंगे. यह सेवा जुलाई से प्रभावी होगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें