21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुनिया के टाॅप 30 सीईओ की सूची में एचडीएफसी बैंक के आदित्य पुरी भी शामिल

नयी दिल्ली : एचडीएफसी बैंक के प्रबंध निदेशक आदित्य पुरी को दुनिया के 30 टाॅप मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) की सूची में शामिल किया गया है. यह सूची अमेरिकी की प्रतिष्ठित पत्रिका बैरन ने प्रकाशित की है. एचडीएफसी बैंक ने बयान में कहा कि पुरी को लगातार चौथे साल सूची में शामिल किया गया है. […]

नयी दिल्ली : एचडीएफसी बैंक के प्रबंध निदेशक आदित्य पुरी को दुनिया के 30 टाॅप मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) की सूची में शामिल किया गया है. यह सूची अमेरिकी की प्रतिष्ठित पत्रिका बैरन ने प्रकाशित की है. एचडीएफसी बैंक ने बयान में कहा कि पुरी को लगातार चौथे साल सूची में शामिल किया गया है. इस सूची में पुरी के अलावा अमेजन के जेफ बेजोस, बर्कशायर हैथवे के वारेन बाफेट, जेपी मॉर्गन चेस के जेमी डीमोन, अल्फाबेट के लैरी पेज, नेटफ्लिक्स के रीड हेस्टिंग्स, माइक्रोसॉफ्ट के सत्य नडेला और फेसबुक के मार्क जुकरबर्ग शामिल हैं.

इसे भी पढ़ेंः एचडीएफसी बैंक के क्लासिक कस्टमर को अब एफडी के साथ रखना होगा पांच लाख रुपये

बैरन ने कहा कि पुरी ने एक स्टार्टअप कंपनी को दिग्गज बैंकिंग कंपनी में बदला और भारतीयों को आधुनिक वित्तीय युग में लाने का काम किया है. वह 24 साल बाद भी निवेशकों के बीच प्रशंसा के पात्र बने हुए हैं.मैगजीन ने पुरी की प्रोफाइल में कहा है कि पुरी ने भारतीयों को आधुनिक वित्तीय युग में लाने में मदद की. 24 साल बाद भी 67 साल की उम्र में पुरी इन्‍वेटर्स को बेहद प्रभावित करते हैं. उन्होंने देश की बढ़ती मध्यम वर्ग को सेवा प्रदाता करा कर भरोसेमंद तरीक से पैसा बनाया और बैड कॉर्पोरेट लोन और घोटालों जैसे नुकसान से बचते हुए आगे बढ़े.

हालांकि, पुरी ने व्यक्तिगत इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों और ईमेल को बंद कर दिया, फिर भी उन्‍होंने देश के लाखों नागरिकों को जोड़ने के लिए बैंक में टैक्‍नोलॉजी को गले लगाया. वह कहते हैं कि चाहे बिल का भुगतान करना हो, मॉर्गेज को सुरक्षित करना या निवेश करना हो, आप एक बटन के क्लिक से उसी तरह कर सकते है, जिस तरह नेटफ्लिक्स से एक मूवीज़ डाउनलोड कर सकते हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें