मुंबई : सरकार ने गुरुवार को दावा करते हुए कहा कि एयर इंडिया की विनिवेश प्रक्रिया में काफी रुचि देखने को मिल रही है. राष्ट्रीय एयरलाइन की हिस्सेदारी बिक्री प्रक्रिया में भाग लेने के लिए शुरुआती बोली जमा कराने की समयसीमा इसी महीने समाप्त हो रही है. कर्ज के बोझ से दबी एयर इंडिया में प्रस्तावित 76 फीसदी हिस्सेदारी बिक्री के लिए रुचि पत्र (ईओआई) देने की अंतिम तारीख 31 मई है. इससे पहले सरकार ने इसी महीने विनिवेश को लेकर स्पष्टीकरण जारी किये थे.
इसे भी पढ़ें : Tata Group को Air India में दिलचस्पी है, जानें…!
नागर विमानन सचिव आरएन चौबे ने यहां कहा कि एयर इंडिया को लेकर काफी रुचि देखने को मिल रही है. यहां अमेरिका-भारत विमानन सम्मेलन को संबोधित करते हुए चौबे ने बताया कि किसी अमेरिकी विमानन कंपनी ने एयर इंडिया में औपचारिक तौर पर रुचि नहीं दिखायी है. एयर इंडिया के साथ उसकी मुनाफे वाली इकाई एयर इंडिया एक्सप्रेस तथा संयुक्त उद्यम एआईएसएटीएस का भी विनिवेश होगा.
एआईएसएटीएस राष्ट्रीय विमानन कंपनी और सिंगापुर की एसएटीएस लिमिटेड का संयुक्त उद्यम है. पहले एयर इंडिया के विनिवेश के लिए रुचि पत्र (ईओआई) देने की अंतिम तारीख 14 मई थी, जिसे बढ़ाकर 31 मई किया गया है. पात्र बोलीदाताओं के नाम 15 जून को सामने आयेगा. पहले यह तारीख 29 मई थी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.