19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Block Level पर आज से केंद्र सरकार शुरू करेगी किसान कार्यशाला, कर्नाटक के किसानों से नमो एप से बात करेंगे पीएम

नयी दिल्ली : किसानों तक पहुंच मजबूत बनाने के प्रयासों के तहत केंद्र सरकार बुधवार से देशभर में ब्लाक स्तर पर किसान कल्याण कार्यशाला का आयोजन करने जा रही है. भाजपा ने अपने सभी सांसदों से इस कार्यशाला में हिस्सा लेने का फरमान जारी किया है. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को ही नमो एप […]

नयी दिल्ली : किसानों तक पहुंच मजबूत बनाने के प्रयासों के तहत केंद्र सरकार बुधवार से देशभर में ब्लाक स्तर पर किसान कल्याण कार्यशाला का आयोजन करने जा रही है. भाजपा ने अपने सभी सांसदों से इस कार्यशाला में हिस्सा लेने का फरमान जारी किया है. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को ही नमो एप के जरिये कर्नाटक भाजपा की किसान इकाई के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. इस कार्यशाला का आयोजन ग्राम स्वराज अभियान के तहत किया जा रहा है. इस अभियान को देश के अनुसूचित वर्ग के लोगों, आदिवासियों, युवाओं, किसानों तक मोदी सरकार की जन कल्याण योजनाओं को पहुंचाने की पहल के तौर पर देखा जा रहा है.

इसे भी पढ़ेंः आयोजन: कार्यशाला में बीएयू के कुलपति ने कहा, किसानों के परंपरागत ज्ञान का हो इस्तेमाल

ग्राम स्वराज अभियान की शुरूआत 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के अवसर पर किया गया था और यह पांच मई को समाप्त हो रहा है. सूत्रों ने बताया कि कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने पार्टी के सभी सांसदों को पत्र लिखा है और उनसे अपने अपने क्षेत्र में किसान कार्यशाला में हिस्सो लेने का आग्रह किया है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को कर्नाटक भाजपा की किसान इकाई के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. उन्होंने मंगलवार को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए अपने अभियान की शुरूआत की.

इस मसले पर भाजपा ने कहा कि मोदी इन कार्यकर्ताओं को अपने एप के जरिये संबोधित करेंगे. मोदी यह संबोधन ऐसे दिन करेंगे, जब उनकी सरकार देश भर में ब्लाॅक स्तर पर किसान कल्याण कार्यशाला का आयोजन कर रही है. भाजपा ने अपने सांसदों से इस कार्यक्रम में उपस्थित रहने का फरमान जारी किया है.

प्रधानमंत्री मोदी ने चुनाव वाले राज्यों के पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से बात करने के लिए अक्सर आधुनिक संचार उपकरणों का इस्तेमाल किया है. किसानों का मुद्दा चुनाव प्रचार अभियान के केंद्र में है. भाजपा कर्नाटक में सत्ताधारी कांग्रेस और केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा दोनों ही एक दूसरे पर ‘किसान विरोधी’ होने का आरोप लगा रही है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को उडुपी में चुनावी रैली में कांग्रेस सरकार पर हत्या में सुगमता की संस्कृति शुरू करने का आरोप लगाया. मोदी ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस सरकार के शासनकाल के दौरान राजनीतिक हिंसा में दो दर्जन से अधिक भाजपा कायर्कर्ता मारे गये. ऐसा इसलिए हुआ, क्योंकि वह आपके विचारों का विरोध कर रहे थे, उन्होंने कर्नाटक के लोगों के लिए आवाज उठायी. उन्होंने कहा कि हम कारोबार की सुगमता को बढ़ावा देना चाहते हैं, उन्होंने (कांग्रेस ने) हत्या की सुगमता की संस्कृति शुरू की है.

मोदी ने कहा कि बैंकों के राष्ट्रीयकरण के बावजूद गरीब बैंकिंग प्रणाली से बाहर थे. एक समय था, गरीबों का बैंक खाता नहीं हुआ करता था. वे अर्थव्यवस्था की मुख्यधारा और बैंकिंग प्रणाली से बाहर थे. हमने उनके लिए जनधन योजना शुरू की. पहले कांग्रेस सरकारें चंद लोगों को बैंकों की लूट करने देती थीं, किंतु युवाओं, किसानों एवं गरीबों को कर्ज नहीं मिलता था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया और कहा कि जेडीएस सुप्रीमो एचडी देवगौड़ा को अपमानित करना अहंकार दर्शाता है. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा की सराहना करते हुए उन को माटी का लाल और किसान का बेटा बताया. पूर्व प्रधानमंत्री की तारीफ के पुल बांधते हुए मोदी ने कहा कि देवगौड़ा सर्वाधिक सम्मानित और कद्दावर नेताओं में से एक हैं, जिनके लिए उनके मन में बहुत सम्मान है. मोदी ने कहा कि राजनीति में मतभेद हो सकते हैं किंतु सार्वजनिक जीवन में मर्यादा होती है.

मोदी ने कहा कि मैं कुछ दिन पहले समाचार पत्र में पढ़ रहा था और मैंने पाया की कर्नाटक में दो जमा एक का फार्मूला चल रहा है. यह कुछ और नहीं, बल्कि कांग्रेस की पारिवारिक राजनीति का कन्नड़ संस्करण है. उनका इशारा मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के दो जगह और उनके बेटे के एक जगह से चुनाव लड़ने की ओर था. प्रधानमंत्री ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर केंद्र की विभिन्न आधारभूत परियोजनाओं में रोड़े अटकाने के भी आरोप लगाये. अटकाना, लटकाना और भटकाना उनके स्वभाव में है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें