23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंकिंग शेयरों के जोर से बाजार में उछाल, सेंसेक्स में 256 अंकों की बढ़त

मुंबर्इ : शुक्रवार को अप्रैल के आखिरी सप्ताहांत में घरेलू शेयर बाजारों में मई सीरीज की दमदार शुरुआत आैर बैंकिंग शेयरों की बिकवाली में जोरी की वजह से निफ्टी 10,700 के पार जाने में कामयाब हुआ, तो सेंसेक्स 35,000 के ऊपर निकल गया था. कारोबार के दौरान निफ्टी ने 10,719.8 तक दस्तक दी थी, जबकि […]

मुंबर्इ : शुक्रवार को अप्रैल के आखिरी सप्ताहांत में घरेलू शेयर बाजारों में मई सीरीज की दमदार शुरुआत आैर बैंकिंग शेयरों की बिकवाली में जोरी की वजह से निफ्टी 10,700 के पार जाने में कामयाब हुआ, तो सेंसेक्स 35,000 के ऊपर निकल गया था. कारोबार के दौरान निफ्टी ने 10,719.8 तक दस्तक दी थी, जबकि सेंसेक्स 35,065.4 तक पहुंचा था.

अंत में निफ्टी 10,700 के करीब ही बंद हुआ और सेंसेक्स 34,970 के पास बंद हुआ है. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली है. बीएसई का मिडकैप सूचकांक 0.8 फीसदी चढ़कर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 सूचकांक में 0.7 फीसदी की बढ़त दर्ज की गयी है. बीएसई का स्मॉलकैप सूचकांक करीब 0.5 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है.

बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 256 अंक यानि 0.75 फीसदी की मजबूती के साथ 34,970 के स्तर पर बंद हुआ है. एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक निफ्टी 74.5 अंक यानी 0.7 फीसदी की उछाल के साथ 10,692 के स्तर पर बंद हुआ है. शुक्रवार को बैंकिंग, मीडिया, मेटल, फार्मा, कैपिटल गुड्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी से बाजार में जोश दिखा है. बैंक निफ्टी 1.5 फीसदी की मजबूती के साथ 25,400 के करीब बंद हुआ है. हालांकि, आईटी शेयरों में दबाव दिखा और निफ्टी का आईटी सूचकांक 1.7 फीसदी तक गिरकर बंद हुआ है.

कारोबार के दौरान दिग्गज शेयरों में एक्सिस बैंक, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, एचपीसीएल, एलएंडटी और सन फार्मा 9.2-2.3 फीसदी तक उछलकर बंद हुए हैं. हालांकि, दिग्गज शेयरों में एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, टीसीएस, विप्रो, मारुति सुजुकी, कोल इंडिया और हीरो मोटो 3.3-1.2 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें