हैदराबाद : देश के लाखों मोबाइल उपभोक्ताआें को मुफ्त में इंटरनेट डेटा देने वाली रिलायंस जियो अब देश के करीब 80,000 से अधिक बेरोजगारों को नौकरी देने की तैयारी में जुट गयी है. सूचना है कि नयी दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो की मौजूदा वित्त वर्ष में 75,000 से 80,000 लोगों को भर्ती करने की योजना है. कंपनी के मुख्य मानव संसाधन अधिकारी संजय जोग ने यहां एक कार्यक्रम के अवसर पर संवाददाताओं को यह जानकारी दी.
इसे भी पढ़ेंः Good News : Reliance Jio का ग्राहकों को तोहफा, Prime Membership की अवधि 1 साल बढ़ायी
कंपनी की आेर से मौजूदा वित्त वर्ष में की जाने वाली भर्तियों के बारे में एक सवाल के जवाब में जोग ने कहा कि इस समय लगभग 1,57,000 लोग हैं. मैं कहूंगा कि 75,000 से 80,000 लोग और आयेंगे. कंपनी में नौकरी छोड़कर जाने की दर के बारे में उन्होंने कहा कि निर्माण स्थलों से जुड़े बिक्री और तकनीकी क्षेत्रों में यह लगभग 32 फीसदी है. यदि इसे मुख्यालय के स्तर पर देखा जाये, तो यह मात्र दो फीसदी है. कुल मिलाकर यदि आप औसत देखेंगे, तो यह 18 फीसदी ही रह जाता है.
जोग ने कहा कि कंपनी की लगभग 6,000 काॅलेजों के साथ भागीदारी है. इसके अलावा, कंपनी सोशल मीडिया मंचों के माध्यम से भी नियुक्तियां करेगी. उन्होंने कहा कि संदर्भ आधार पर नियुक्तियों का हिस्सा करीब 60 से 70 फीसदी तक है. इस मामले में काॅलेज से नाम आना और कर्मचारियों के जरिये नाम भेजा जाना नियुक्ति में योगदान करने वाले दो प्रमुख स्रोत हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.