13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Cash crunch से त्रस्त बैंक संगठनों ने दी आंदोलन करने की चेतावनी

वडोदरा : देश के बैंकों आैर एटीएम्स में नकदी संकट पैदा होने के बीच बैंक कर्मचारियों के एक संगठन ने आंदोलन करने का मन बनाया है. बैंक कर्मचारियों के संगठन ऑल इंडिया बैंक एंप्लाइज एसोसिएशन ( एआईबीईए ) ने नकदी संकट के लिए सरकार और रिजर्व बैंक को गुरुवार को जिम्मेदार बताते हुए आंदोलन शुरू […]

वडोदरा : देश के बैंकों आैर एटीएम्स में नकदी संकट पैदा होने के बीच बैंक कर्मचारियों के एक संगठन ने आंदोलन करने का मन बनाया है. बैंक कर्मचारियों के संगठन ऑल इंडिया बैंक एंप्लाइज एसोसिएशन ( एआईबीईए ) ने नकदी संकट के लिए सरकार और रिजर्व बैंक को गुरुवार को जिम्मेदार बताते हुए आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी है. संगठन का कहना है कि बैंक शाखाओं तथा एटीएम में नकदी की कमी के कारण बैंक कर्मचारियों को लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ रहा है.

इसे भी पढ़ेंः ATMs में नकदी संकट मोदी सरकार की ‘अपरिपक्वता’ का सबूत, जनता भुगत रही खामियाजा : शरद यादव

संगठन के महासचिव सीएच वेंकटचलम ने कहा कि सरकार और रिजर्व द्वारा पैदा किये गये संकट की वजह से कर्मचारियों को लोगों की नाराजगी झेलनी पड़ रही है. उन्होंने फोन पर कहा कि उपभोक्ता हमारे ऊपर चिल्ला रहे हैं और बिना गलती के भी बैंक कर्मचारियों को गुस्से का सामना करना पड़ रहा है. खाली बयानों से कुछ नहीं होने वाला है. नकदी की आपूर्ति सही करने के लिए ठोस कदम उठाये जाने की जरूरत है.

वेंकटचलम ने जल्दी ही स्थिति में सुधार नहीं होने पर कर्मचारी संगठनों द्वारा देशव्यापी आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी. हालांकि, उन्होंने कोई स्पष्ट समयसीमा नहीं बताया. उन्होंने नकदी की अपर्याप्त आपूर्ति के लिए रिजर्व बैंक और सरकार को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि नवंबर 2016 में नोटबंदी के बाद 2,000 रुपये के नोट छापने के निर्णय के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है. उन्होंने कहा कि यदि नकदी की जमाखोरी और कालाधन रोकने के लिए 1000 रुपये के नेट बंद किये गये, तो 2000 रुपये के नोट से यह दोनों काम आसान हो गया.

उन्होंने पूछा कि रिजर्व बैंक गवर्नर ने बयान दिया कि पर्याप्त मात्रा में नोट छापे जा रहे हैं. फिर ये नोट जा कहां रहे हैं ? क्या इसकी जांच नहीं की जानी चाहिए ? क्या उन्हें यह सुनिश्चित नहीं करना चाहिए कि बैंकों के पास लोगों की जरूरतों की पूर्ति के लिए पर्याप्त नकदी हो ? वेंकटचलम ने दावा किया कि नोटबंदी के 16 महीने के बाद भी एटीएम नये नोटों के अनुरूप नहीं किये जा सके हैं.

उन्होंने कहा कि संसद की मंजूरी के लिए लंबित ‘वित्तीय समाशोधन एवं जमा सुरक्षा अधिनियम’ ने भी समस्या को बढ़ाया है. उन्होंने सरकार से इस अधिनियम को तत्काल वापस लेने की मांग की. इस बीच एसबीआई ने दावा किया है कि हालात को शुक्रवार तक सही कर लिया जायेगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें