23.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

शेयर बाजारों में नौ दिन की तेजी पर ब्रेक, सेंसेक्स और निफ्टी नीचे आये

मुंबई : शेयर बाजारों में पिछले नौ कारोबारी सत्रों से चले आ रहे तेजी के सिलसिले पर बुधवार को ब्रेक लग गया. सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बावजूद विदेशी कोषों की निकासी से अंतिम घंटे में चली बिकवाली से सेंसेक्स 63 अंक टूट गया, जबकि निफ्टी 22.50 अंक नीचे आ गया. ब्रोकरों ने कहा कि हालिया […]

मुंबई : शेयर बाजारों में पिछले नौ कारोबारी सत्रों से चले आ रहे तेजी के सिलसिले पर बुधवार को ब्रेक लग गया. सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बावजूद विदेशी कोषों की निकासी से अंतिम घंटे में चली बिकवाली से सेंसेक्स 63 अंक टूट गया, जबकि निफ्टी 22.50 अंक नीचे आ गया.

ब्रोकरों ने कहा कि हालिया तेजी के बाद बाजार भागीदार निकासी के इच्छुक दिखे. हालांकि, बेहतर वृहद आर्थिक संकेतकों तथा माॅनसून सामान्य रहने के अनुमान से व्यापक धारणा सकारात्मक रही. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरोंवाला सेंसेक्स 34,443.42 अंक पर मजबूती के रुख के साथ खुलने के बाद 34,591.81 अंक के उच्चस्तर पर पहुंच गया. हालांकि, अंतिम घंटे में चली बिकवाली से यह नीचे आया और अंत में 63.38 अंक यानी 0.18 प्रतिशत के नुकसान से 34,331.68 अंक पर बंद हुआ. पिछले नौ सत्रों में सेंसेक्स 1,375.99 अंक यानी 4.17 प्रतिशत चढ़ा था. इसी तरह नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज का निफ्टी 22.50 अंक या 0.21 प्रतिशत के नुकसान से 10,526.20 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 10,594.20 से 10,509.70 अंक के दायरे में रहा. पिछले नौ सत्रों में निफ्टी 420.30 अंक या 4.15 प्रतिशत चढ़ा था.

अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष ने मंगलवारको कहा था कि 2018 में भारत की वृद्धि दर 7.4 प्रतिशत और 2019 में 7.8 प्रतिशत रहेगी. इससे भी निवेशकों की धारणा मजबूत हुई. इस बीच, शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने मंगलवारको शुद्ध रूप से 951.39 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 723.81 करोड़ रुपये की लिवाली की. जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘लगातार तेजी के बाद बाजार ने बुधवार को कुछ राहत ली. कमजोर रुपये तथा बांड प्राप्ति बढ़ने से निवेशकों ने मुनाफा काटा. वैश्विक रुख सकारात्मक था. ‘उन्होंने कहा कि घरेलू मोर्चे पर रिजर्व बैंक द्वारा एनपीए नियमों को सख्त करने से बैंकिंग सूचकांक का प्रदर्शन कमजोर रहा.

हालांकि, बेहतर तिमाही नतीजों तथा माॅनसून को लेकर उम्मीदों से कुल धारणा सकारात्मक रहीं सेंसेक्स की कंपनियों में एक्सिस बैंक 2.60 प्रतिशत, एमएंडएम 1.55 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक 1.23 प्रतिशत, हीरो मोटोकार्प 0.97 प्रतिशत, कोल इंडिया 0.89 प्रतिशत, पावरग्रिड 0.81 प्रतिशत, एसबीआई 0.79, रिलायंस इंडस्ट्रीज 0.71 प्रतिशत, एशियन पेंट्स 0.65 प्रतिशत, कोटक बैंक 0.61 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 0.51 प्रतिशत, एचडीएफसी लि 0.42 प्रतिशत, मारुति सुजुकी 0.39 प्रतिशत, सनफार्मा 0.22 प्रतिशत और टीसीएस 0.20 प्रतिशत नीचे आया. वहीं, दूसरी ओर आईटीसी का शेयर 2.82 प्रतिशत चढ़ गया. विप्रो 2.40 प्रतिशत लाभ में रहा. भारती एयरटेल में 1.29 प्रतिशत, टाटा स्टील में 0.95 प्रतिशत और ओएनजीसी में 0.55 प्रतिशत की बढ़त रही. स्मॉलकैप में 0.37 प्रतिशत तथा मिडकैप में 0.07 प्रतिशत की गिरावट आयी. एशियाई बाजारों में तेजी रही. जापान का निक्की 1.42 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 0.74 प्रतिशत और शांगहाए कम्पोजिट 0.80 प्रतिशत लाभ में रहा. शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार ऊपर चल रही थी.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें