17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मार्केट का हाल : सेंसेक्स ने लगायी डबल सेंचुरी, निफ्टी 10200 के पार, बैंक भी सुधरे

वैश्विक बाजारोंसे मिले सकारात्मक संकेतों से बुधवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई. इससे सेंसेक्स में 200 अंकों से ज्यादा का उछाल आया. वहीं निफ्टी 10200 के पार निकल गया है. बैंकिंग, मेटल, ऑयल एंड गैस शेयरों में बढ़त से बाजार में तेजी बढ़ गयी. एनएसई पर सभी सेक्टोरल इंडेक्स में […]

वैश्विक बाजारोंसे मिले सकारात्मक संकेतों से बुधवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई. इससे सेंसेक्स में 200 अंकों से ज्यादा का उछाल आया. वहीं निफ्टी 10200 के पार निकल गया है. बैंकिंग, मेटल, ऑयल एंड गैस शेयरों में बढ़त से बाजार में तेजी बढ़ गयी.

एनएसई पर सभी सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी का रुख है. सबसे ज्यादा तेजी निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1.8 फीसदी हुई है.

बाजार की तेजी में मिडकैप इंडेक्स भी 150 अंक उछल गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर सभी इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स में 0.94 फीसदी और स्मॉलकैप में 1.26 फीसदी की तेजी देखने को मिली है.

मिडकैप शेयरों में सेंट्रल बैंक, आईडीबीआई, बैंक ऑफ इंडिया, कैनरा बैंक, ओबेरॉय रियल्टी, इंडियन बैंक, वक्रांगी, हडको, अडानी पावर, यूनियन बैंक, टोरेंट पावर, गोदरेज एग्रो, एनएससी इंडिया, सेल, फ्यूचर रिटेल 1.71-4.34 फीसदी तक बढ़े हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें