नयी दिल्ली : बजट पर आम लोग, राजनेता और पार्टियों की प्रतिक्रिया आ रही है लेकिन इस बजट पर अरुण जेटली के परिवार से भी प्रतिक्रिया आयी है.पत्नी संगीता जेटली, बेटे रोहन जेटली और बेटी सोनाली जेटली ने बजट को पूरा नंबर दिया है. जेटली परिवार ने बजट के बाद यह प्रतिक्रिया दी. जेटली का भाषण सुनने उनका परिवार आया था.
पत्नी संगीता ने बजट की तारीफ करते हुए संगीता जेटली ने कहा, बहुत शानदार बजट है इसे फुल मार्क्स मिलेंगे. यह चुनावी बजट नहीं है. विपक्ष भले इसकी आलोचना कर रहा है लेकिन बजट में महिला, किसान, नौजवान को ध्यान में रखकर बनाया गया है. पत्नी ने कहा, मैं अरुण जेटली को दस में से नौ नंबर देती हूं. मानवीय चूक’ भी हो सकती है, इसलिए एक नंबर कम दे रही हूं.
पत्नी सोनाली जेटली ने बजट की तारीफ की उन्होंने कहा, इस बजट में गांव का विशेष ध्यान रखा गया है. गांवों पर ध्यान देना जरूरी है. बेटे रोहन जेटली ने भी कहा कि यह किसानों से जुड़ा बजट है. युवाओं के रोजगार को ध्यान में रखा गया है नये अवसर पैदा करने की कोशिश की जा रही है. मार्केट अब उबर रहा है . वरिष्ठ नागरिकों को ध्यान में रखा गया है. बजट में एक लक्ष्य रखा गया है. इसमे दृष्टि है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.