मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 69 अंक टूटकर 36,000 अंक के नीचे बुधवार को बंद हुआ. गुरुवार को बजट पेश होने से पहले निवेशक बाजार से दूर नजर आये. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में भी गिरावट दर्ज की गयी. हालांकि, 11,000 के स्तर से ऊपर बंद हुआ. अगले वित्त वर्ष का बजट संसद में गुरुवार को पेश किया जायेगा, जिसमें लोगों की निगाह सरकार के कर संबंधी प्रस्तावों और नीतिगत पहलों के अलावा साजकोषीय घाटे पर भी होगी. चालू वित्त वर्ष में राजकोषीय घाटा सकल घरेलू उत्पाद के 3.2 फीसदी तक सीमित रखने का लक्ष्य है, पर इसके इस सीमा से ऊपर चले जाने का जोखिम भी बरकरार है.
इसे भी पढ़ें : सेंसेक्स 31,233 अंक की नयी उंचाई पर, निफ्टी 9,638 पर
कारोबारियों के अनुसार, बाजार में दूसरे दिन सतर्क रुख बरकरार रहा. निवेशक बजट से पहले निपेश बढ़ाने में इच्छुक नहीं दिखे. उनकी नजर गुरुवार को पेश होने वाली बजट पर है. 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में पूरे कारोबार के दौरान गिरावट का रुख रहा और अंत में 68.71 अंक या 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 35,965.02 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 35,818.41 से 36,050.69 अंक के दायरे में रहा. सेंसेक्स मंगलवार को 249.52 अंक की गिरावट के बाद रिकॉर्ड स्तर से नीचे आ गया.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 21.95 अंक या 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ 11,027.70 अंक पर बंद हुआ. मासिक आधार पर बीएसई सेंसेक्स 1,908.19 अंक या 5.60 फीसदी मजबूत हुआ. वहीं, एनएसई निफ्टी 497 अंक या 4.71 फीसदी मजबूत हुआ. जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि निवेशकों को बजट का इंतजार है. हालांकि, इस बार के बजट से पिछले दो साल के मुकाबले अपेक्षाएं कम हैं.
अस्थायी आंकड़ों के अनुसार, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने शुद्ध रूप से मंगलवार को 105.56 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 281.65 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. सेंसेक्स के शेयरों में सबसे खराब प्रदर्शन डॉ रेड्डीज का रहा. कंपनी का शेयर 3.75 फीसदी नीचे आया. उसके बाद टाटा स्टील का स्थान रहा. उसके शेयर 3.49 फीसदी टूटे. जिन अन्य प्रमुख शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी, उसमें एचयूएल, सन फार्मा, कोल इंडिया, इन्फोसिस, आईटीसी लि., टीसीएस, विप्रो, एल एंड टी, पावर ग्रिड, मारुति सुजुकी, भारती एयरटेल, ओएनजीसी, एक्सिस बैंक, बजाज आटो तथा एसबीआई शामिल हैं.
वहीं, कोटक महिंद्रा बैंक, रिलांयस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी लिमिटेड, इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, यस बैंक, एशियन पेंट्स तथा आईसीआईसीआई बैंक लाभ में रहे. वैश्विक बाजारों में एशिया में जापान का निक्केई 0.83 फीसदी जबकि शंघाई कंपोजिट सूचकांक 0.21 फीसदी नीचे आये. हालांकि, हांगकांग का हैंग सेंग 0.86 फीसदी मजबूत हुआ. यूरोपीय बाजारों में शुरूआती कारोबार में फ्रांस, जर्मनी तथा ब्रिटेन के लंदन के बाजार मजबूत हुए.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.