7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फीचर फोन मार्केट का हाल: सैमसंग को पछाड़कर जियो बना नंबर वन

नयी दिल्ली : रिलायंस जियो इन्फोकॉम दिसंबर तिमाही में फीचरफोन शिपमेंट में नंबर वन रैंक पर पहुंच चुका है. इस सेगमेंट में जियो ने मार्केट लीडर सैमसंग को पछाड़ने का काम किया है. काउंटरपॉइंट रिसर्च की मानें तो, पिछले साल के आखिरी महीने में जियोफोन की बिक्री में भारी बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. जानकारी […]

नयी दिल्ली : रिलायंस जियो इन्फोकॉम दिसंबर तिमाही में फीचरफोन शिपमेंट में नंबर वन रैंक पर पहुंच चुका है. इस सेगमेंट में जियो ने मार्केट लीडर सैमसंग को पछाड़ने का काम किया है. काउंटरपॉइंट रिसर्च की मानें तो, पिछले साल के आखिरी महीने में जियोफोन की बिक्री में भारी बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. जानकारी के अनुसार, जियो 4G वॉइस ओवर (VoLTE) को सपॉर्ट करने वाला पहला फीचर फोन है जिसे कंपनी बहुत कम दाम पर ग्राह‍क को उपलब्ध करा रही है. इस फोन को कंपनी तीन साल के बाद फोन लौटाने पर रिफंड कर देगी. जियो के 27 प्रतिशत के मार्केट शेयर में आमतौर पर 2,000 रुपये से कम के हैंडसेट शामिल हैं.

Reliance Jio के रिपब्लिक डे ऑफर की टक्कर में एयरटेल ने पेश किया यह नया प्लान, जानिये…

हॉन्ग कॉन्ग की रिसर्च फर्म ने जानकारी दी कि सैमसंग 17 पर्सेंट मार्केट शेयर के साथ दूसरी स्थान पर है जबकि माइक्रोमैक्स तीसरी पोजिशन पर काबिज है. इनके बाद चीन की आईटेल और नोकिया का नंबर आता है. साल 2017 में जियो फोन की भारी बिक्री के कारण फीचरफोन मार्केट भी दिसंबर तिमाही में 43 प्रतिशत बढ़ाकर 5 करोड़ यूनिट तक पहुंच गया था. उस तिमाही की बात करें तो इसमें फीचरफोन की बिक्री में 51 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई. तब इसमें तिमाही आधार पर 32 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गयी थी.

इसकी तुलना में इंडस्ट्री की शिपमेंट में 10-12 प्रतिशत और तिमाही आधार पर 5-7 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें