9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Axis Bank का तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 25 फीसदी बढ़कर 726 करोड़ रुपये पहुंचा

मुंबई : निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक ने दिसंबर, 2017 में समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 726.44 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही की तुलना में 25.34 फीसदी अधिक है. हालांकि, इस दौरान बैंक की कुल आय में मामूली गिरावट आयी. इससे पिछले […]

मुंबई : निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक ने दिसंबर, 2017 में समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 726.44 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही की तुलना में 25.34 फीसदी अधिक है. हालांकि, इस दौरान बैंक की कुल आय में मामूली गिरावट आयी. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक ने 579.57 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था.

इसे भी पढ़ें : एक्सिस बैंक का लाइसेंस रद्द नहीं करेगा आरबीआई

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बैंक ने कहा कि टैक्स को छोड़कर अन्य जरूरतों के लिए कम प्रावधान की वजह से उसका मुनाफा बढ़ा है. यह दिसंबर तिमाही में घटकर 2,811.04 करोड़ रुपये रह गया, जो एक साल पहले समान अवधि में 3,795.8 करोड़ रुपये रहा था. तीसरी तिमाही में एक्सिस बैंक की कुल आय घटकर 14,314.6 करोड़ रुपये पर आ गयी, जो एक साल पहले समान तिमाही में 14,501.21 करोड़ रुपये थी.

सूचना में कहा गया है कि दिसंबर, 2017 के अंत तक बैंक की सकल गैर निष्पादित आस्तियां (एनपीए) 5.28 प्रतिशत पर थीं, जो एक साल पहले समान अवधि में 5.22 फीसदी थीं. इस अवधि में बैंक का शुद्ध एनपीए 2.56 फीसदी पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2.18 फीसदी था. तिमाही के दौरान बैंक का बही खाता सालाना आधार पर 11 फीसदी बढ़कर 6,43,938 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

बैंक के अनुसार, तीसरी तिमाही में बैंक की शुद्ध ब्याज आय 9 फीसदी बढ़ी. इस दौरान बैंक द्वारा दिया गया कर्ज 21 फीसदी बढ़कर 4,20,923 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. खुदरा ऋण 29 फीसदी बढ़कर 1,93,296 करोड़ रुपये रहा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें