मुंबई : शेयर बाजारों में शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन दिवाली सा जगमग माहौल रहा. एचडीएफसी बैंक और आईटीसी जैसी ब्लूचिप कंपनियों के बेहतर तिमाही परिणामों के बीच बाजार में जारी लिवाली से शेयर बाजार नयी ऊंचाई पर बंद हुए. बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 251.29 अंक चढ़कर 35,511.58 अंक की नयी रिकाॅर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 77.70 अंक सुधार के साथ 10,894.70 अंक के नये रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ.
वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) परिषद की आेर से 29 वस्तुओं और 54 श्रेणी की सेवाओं पर कर की दर कम करने के फैसले को निवेशकों ने हाथों हाथ लिया. बाजार में लिवाली का रुख देखा गया और घरेलू एवं विदेशी दोनों निवेशकों की ओर से सतत लिवाली हुई. कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 35,542.17 अंक के नए उच्च स्तर पर पहुंच गया था. बाद में 251.29 अंक यानी 0.71 फीसदी सुधरकर यह 35,511.58 अंक पर बंद हुआ.
इससे पिछले दिन यह 35,260.29 अंक पर बंद हुआ था. पिछले तीन दिनों के कारोबार में सेंसेक्स कुल 740.53 अंक बढ़ा है. इसी प्रकार निफ्टी शुक्रवार को 77.70 अंक यानी 0.72 फीसदी की तेजी के साथ 10,894.70 अंक पर बंद हुआ है. इसने अपने अब तक के सर्वकालिक उच्च स्तर 10,817 अंक को पीछे छोड़ दिया. दिन में कारोबार के दौरान यह 10,906.85 अंक के उच्च स्तर को छू गया था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.