मुंबई : मजबूत वैश्विक रुख के बीच नये साल 2018 के पहले सप्ताह में देश के शेयर बाजारों में प्रमुख सूचकांक नयी रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए. दूरसंचार, टिकाऊ उपभोक्ता सामान, रीयल्टी, धातु और बैंकिंग शेयरों में व्यापक लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 184 अंक की बढ़त के साथ अपने सर्वकालिक उच्चस्तर 34,153.85 अंक पर बंद हुआ. वहीं,नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 10,558.85 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ.
कारोबारियों ने कहा कि लोकसभा ने गुरुवारको सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में पूंजी डालने के लिए 80,000 करोड़ रुपये के पुनर्पूंजीकरण बांड को मंजूरी दे दी, जिससे बाजार की धारणा को बल मिला. वॉल स्ट्रीट में गुरुवारको जोरदार तेजी तथा डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज के पहली बार 25,000 अंक के आंकड़े को पार करने से वैश्विक बाजारों में तेजी रही. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरोंवाला सेंसेक्स मजबूत रुख के साथ खुलने के बाद दिन में कारोबार के सर्वकालिक उच्चस्तर 34,188.85 अंक तक गया. इससे पहले 27 दिसंबर को सेंसेक्स ने कारोबार के दौरान 34,137.97 का रिकाॅर्ड स्तर छुआ था. हालांकि, मुनाफावसूली से सेंसेक्स कुछ नीचे आया. अंत में यह 184.21 अंक या 0.54 प्रतिशत की बढ़त के साथ 34,153.85 अंक के नये रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ. इससे पहले पिछले साल 29 दिसंबर को सेंसेक्स ने 34,056.83 अंक का रिकॉर्ड बनाया था. इससे पिछले सत्र में सेंसेक्स 176.26 अंक चढ़ा था.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने भी कारोबार के दौरान 10,566.10 अंक का रिकॉर्ड स्तर छुआ. अंत में निफ्टी 54.05 अंक या 0.51 प्रतिशत के लाभ से 10,558.85 अंक के नये रिकॉर्ड पर बंद हुआ. इससे पहले 26 दिसंबर को निफ्टी ने 10,531.50 अंक का रिकॉर्ड बनाया था. यह लगातार पांचवां सप्ताह है, जबकि सेंसेक्स और निफ्टी लाभ में रहे हैं. साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 97.02 अंक या 0.28 प्रतिशत चढ़ा है. निफ्टी साप्ताहिक आधार पर 28.15 अंक या 0.26 प्रतिशत के लाभ में रहा. जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, अमेरिकी रोजगार बाजार के सकारात्मक आंकड़ों से वैश्विक बाजारों में तेजी आयी. इसके अलावा सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में पूंजी डालने की समयसीमा के बारे में स्थिति स्पष्ट किये जाने से भी बाजार धारणा को बल मिला.
इस बीच, शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने गुरुवारको शुद्ध रूप से 212.05 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 325.24 करोड़ रुपये की लिवाली की. सेंसेक्स की कंपनियों में यस बैंक का शेयर सबसे अधिक 5.03 प्रतिशत चढ़ा. अडाणी पोर्ट में 3.71 प्रतिशत का लाभ रहा. अन्य कंपनियों में भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक, डॉ रेड्डीज लैब, एचडीएफसी लि, एशियन पेंट्स, टीसीएस, टाटा स्टील, आइटीसी लि, एक्सिस बैंक, मारुति सुजुकी, बजाज आॅटो, एचडीएफसी बैंक, कोल इंडिया, रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोटक बैंक, टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड, हिंद यूनिलीवर, एनटीपीसी और महिंद्रा एंड महिंद्रा 3.36 प्रतिशत तक चढ़ गये.
विभिन्न वर्गों के सूचकांकों में दूरसंचार सबसे अधिक 2.75 प्रतिशत के लाभ में रहा. टिकाऊ उपभोक्ता सामान में 1.25 प्रतिशत, टेक में 0.89 प्रतिशत, रीयल्टी में 0.75 प्रतिशत, एफएमसीजी में 0.74 प्रतिशत, स्वास्थ्य सेवा में 0.62 प्रतिशत, वाहन में 0.60 प्रतिशत, बैंकेक्स में 0.55 प्रतिशत तथा धातु में 0.46 प्रतिशत की बढ़त रही. बीएसइ स्माल कैप में 0.97 प्रतिशत और मिडकैप में 0.69 प्रतिशत का लाभ रहा. दूरसंचार कंपनी आइडिया सेल्युलर ने वोडफोन के साथ अपने विलय से पहले 6,750 करोड़ रुपये जुटाने की घोषणा की है. इससे कंपनी का शेयर 10.67 प्रतिशत चढ़ गया. एशियाई बाजारों में जापान का निक्की 0.89 प्रतिशत, शांगहाए कंपोजिट 0.18 प्रतिशत तथा हांगकांग का हैंगसेंट 0.25 प्रतिशत चढ़ गये. शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार ऊपर चल रहे थे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.