11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जस्ट डायल का अधिग्रहण कर सकती है गूगल, शेयरों ने मारी उछाल

नयी दिल्लीः अमरीका की दिग्गज कंपनी गूगल मुंबई की कंपनी जस्ट डायल को खरीदने के लिए बातचीत कर रही है. जस्ट डायल के पास दो करोड़ से भी ज्यादा पतों और फोन नंबरों का भंडार मौजूद है. मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने बताया कि गूगल पिछले कुछ समय से अधिग्रहण के लिए […]

नयी दिल्लीः अमरीका की दिग्गज कंपनी गूगल मुंबई की कंपनी जस्ट डायल को खरीदने के लिए बातचीत कर रही है. जस्ट डायल के पास दो करोड़ से भी ज्यादा पतों और फोन नंबरों का भंडार मौजूद है. मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने बताया कि गूगल पिछले कुछ समय से अधिग्रहण के लिए जस्ट डायल से बातचीत कर रही है. दोनों कंपनियां पिछले दो महीनों से इस बारे में बात कर रही हैं. फैसला होने में अभी कुछ वक्त लग जायेगा. सेवा मुहैया कराने वाली कंपनियों की एग्रीगेटर ऐप के तौर पर पेश की गयी गूगल एयरो के दम पर वह जस्ट डायल जैसी कंपनियों से मुकाबला कर रही है.

इसे भी पढ़ेंः Just Dial को हुआ 32.14 करोड़ का मुनाफा

गूगल एयरो को अर्बनक्लैप और फासोस जैसी खानपान तथा सेवा क्षेत्र की कंपनियों का साथ भी मिला है. गूगल स्थानीय कारोबारी प्रतिष्ठानों के पते-ठिकाने और विवरण खुद ही अपने डेटाबेस में जोड़ रही है. अगर वह जस्ट डायल को खरीद लेती है, तो उसे एक ही झटके में पूरे भारत के दो करोड़ से ज्यादा स्थानीय प्रतिष्ठानों की जानकारी हासिल हो जायेगी.

जस्ट डायल के मुख्य वित्तीय अधिकारी अभिषेक बंसल ने कहा कि जस्ट डायल अपने रोजमर्रा के कामकाज के लिए कई कंपनियों से बात करती है, ताकि कारोबारी या रणनीतिक गठबंधन की संभावना तलाशी जा सकें. अगर बताने वाली कोई बात होगी, तो सही वक्त पर जस्ट डायल उसका खुलासा कर देगी.

जस्ट डायल ने इंटरनेट और फोन पर स्थानीय खोज संबंधी सेवाएं देने की शुरुआत की है. वहीं, बढ़ती प्रतिस्पर्धा से निपटने के लिए यह अपनी सेवाओं का दायरा बढ़ा रही है. जस्ट डायल पर की जाने वाली लगभग 70 फीसदी खोज गूगल के जरिये होती है. गूगल द्वारा अधिग्रहण की खबरों सो आज जस्ट डायल के शेयरों में बड़े स्तर पर उछाल देखने को मिल रहा है. इससे जस्ट डायल के निवेशकों का इस कारोबारी हफ्ते का आखिरी दिन काफी फायदेमंद साबित होने वाला है. बीएसई पर सुबह करीब 9.30 बजे जस्ट डायल के शेयर 13.86 फीसदी की तेजी के साथ ट्रेड कर रहे थे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel