19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शेयर बाजार में दिवाली, सेंसेक्स 348 अंक उछला, निफ्टी भी दस हजार के पार

मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स गुरुवारको 348 अंक से अधिक की बढ़त के साथ 32,182 अंक पर पहुंच गया. पिछले तीन महीने में एक दिन में यह सबसे बड़ी तेजी है. तेल एवं गैस, स्वास्थ्य, प्रतिदिन के उपयोग का सामान बनानेवाली कंपनियों एवं वाहन कंपनियों के शेयरों की अगुवाई में यह तेजी आयी. […]

मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स गुरुवारको 348 अंक से अधिक की बढ़त के साथ 32,182 अंक पर पहुंच गया. पिछले तीन महीने में एक दिन में यह सबसे बड़ी तेजी है. तेल एवं गैस, स्वास्थ्य, प्रतिदिन के उपयोग का सामान बनानेवाली कंपनियों एवं वाहन कंपनियों के शेयरों की अगुवाई में यह तेजी आयी. शेयर बाजार में आयी तेजी एक प्रतिशत से ऊंची रही. वैश्विक बाजारों की मजबूत प्रवृत्ति के बीच आईआईपी और मुद्रास्फीति के आंकड़े जारी होने से पहले निवेशकों ने लिवाली की. केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) के बाजार बंद होने के बाद जारी आंकड़ों के अनुसार औद्योगिक वृद्धि अगस्त में 4.3 प्रतिशत रही जो नौ महीने का उच्च स्तर है, वहीं सितंबर में खुदरा मुद्रास्फीति अगस्त के आंकड़े के बराबर 3.28 प्रतिशत पर रही. नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज का निफ्टी भी 10,000 अंक के पार निकल गया.

तीस शेयरोंवाला सेंसेक्स बढ़त के साथ खुला और अंत में 348.23 अंक या 1.09 प्रतिशत की बढ़त के साथ 32,182.22 अंक पर बंद हुआ. 10 जुलाई के बाद किसी एक सत्र में यह सबसे बड़ी तेजी है. उस दिन सेंसेक्स में 355.01 अंक का उछाल आया था. सेंसेक्स चार दिन की तेजी के बाद बुधवार को 90 अंक गिरा था. एनएसई निफ्टी 111.60 अंक या 1.12 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10,096.40 अंक पर बंद हुआ. 25 मई के बाद किसी एक दिन में यह सबसे बड़ी तेजी है. उस दिन यह 149.20 अंक चढ़ा था. कारोबार के दौरान यह 10,104.45 और 9,977.10 अंक के दायरे में रहा

बाजार की तेजी के साथ निवेशकों का बाजार पूंजीकरण 1.46 लाख करोड़ रुपये बढ़ा. बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 137.56 लाख करोड़ रुपये हो गया. जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज लि के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, मुद्रास्फीति और औद्योगिक वृद्धि के आंकड़े आने से पहले बाजारबुधवार के नुकसान से बाहर आया. त्योहारों के आने से पहले उपभोक्ता शेयरों और अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक से सकारात्मक मंजूरी से औषधि कंपनियों के शेयरों में अच्छी मांग से बाजार में तेजी आयी. सेंसेक्स के शेयरों में मजबूत हिस्सेदारी रखनेवाली रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 3.82 प्रतिशत मजबूत होकर 872.50 रुपये पर पहुंच गया. शुक्रवार को दूसरी तिमाही के वित्तीय परिणाम आने से पहले यह तेजी आयी. वहीं, टीसीएस 1.92 प्रतिशत लाभ के साथ 2,548.55 रुपये पर पहुंच गया. जिन अन्य प्रमुख शेयरों में तेजी रही उसमें सन फार्मा, एक्सिस बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, अडाणी पोर्ट और हीरो मोटो काॅर्प शामिल हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें