21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निफ्टी पहली बार 10150 के पार, बैंकिंग शेयरों में मजबूती

मुंबई : सकारात्मक संकेतों के बीच विदेशी निवेशकों के पूंजी झोंकने से आज शुरुआती कारोबार में निफ्टी अबतक के रिकॉर्ड उच्चतम स्तर 10,167.15 अंक पर पहुंच गया. सेंसेक्स भी 235 अंक की उछाल के साथ 32,500 अंक के पार हो गया.घरेलू बाजार में तेजी की वजह पूंजीगत वस्तुएं, ऑटो, पावर, पीएसयू और बैंकिंग समूहों में […]

मुंबई : सकारात्मक संकेतों के बीच विदेशी निवेशकों के पूंजी झोंकने से आज शुरुआती कारोबार में निफ्टी अबतक के रिकॉर्ड उच्चतम स्तर 10,167.15 अंक पर पहुंच गया. सेंसेक्स भी 235 अंक की उछाल के साथ 32,500 अंक के पार हो गया.घरेलू बाजार में तेजी की वजह पूंजीगत वस्तुएं, ऑटो, पावर, पीएसयू और बैंकिंग समूहों में हुई लिवाली रही. इन समूहों में 1.44 प्रतिशत तक की बढ़त रही. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों वाला निफ्टी 81.75 अंक यानी 0.81 प्रतिशत उछलकर 10,167.15 अंक के अब तक के रिकॉर्ड उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। इससे पहले यह दो अगस्त को 10,137.85 अंक पर पहुंचा था.

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स भी 235.45 अंक यानी 0.72 प्रतिशत की बढत लेकर 32,508.06 अंक पर पहुंच गया. सेंसेक्स पिछले सात कारोबारी सत्रों में 610.64 अंक की बढत ले चुका है.इस बीच शुक्रवार को घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 125.55 करोड़ रुपये की शुद्ध लिवाली की और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 418.86 करोड रुपये के शेयरों की खरीद की. सेंसेक्स की कंपनियों में एलएंडटी, टाटा मोटर्स, बजाज ऑटो, एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल, एनटीपीसी, कोल इंडिया, मारुति सुजुकी, कोटक बैंक, पावरग्रिड कॉरपोरेशन, एचडीएफसी बैंक और एसबीआई मुनाफे में रहने वाली प्रमुख कंपनियां रहीं.

कारोबारियों ने बताया कि घरेलू संस्थागत निवेशकों की सतत खरीद और विदेशी निवेशकों की लिवाली से बाजार की धारणा को बल मिला है. अन्य एशियाई बाजारों से सकारात्मक संकेत मिलने तथा पिछले कारोबारी दिवस में वॉल स्टरीट के रिकॉर्ड उच्चतम स्तर पर बंद होने से भी घरेलू बाजार को समर्थन मिला है.एशियाई बाजारों में शुरुआती कारोबार में हांग कांग का हैंग सेंग 1.07 प्रतिशत तथा चीन का शंघाई कंपोजिट 0.25 प्रतिशत की बढ़त में रहा. जापान में सार्वजनिक अवकाश के कारण निक्की में कोई कारोबार नहीं हुआ. अमेरिका का डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज शुक्रवार को रिकॉर्ड उच्चतम स्तर पर बंद हुआ था

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें