36.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

रघुराम राजन ने सरकार पर साधा निशाना, बोले-पिछले साल अप्रैल के बाद हर तिमाही में घटी है जीडीपी की वृद्धि

चेन्नई: प्रमुख अर्थशास्त्री और भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गर्वनर रघुराम राजन ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि पिछले साल अप्रैल महीने के बाद से भारत की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर हर तिमाही में घटी है. अपनी किताब के विमोचन के सिलसिले में यहां एक कार्यक्रम में राजन ने […]

चेन्नई: प्रमुख अर्थशास्त्री और भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गर्वनर रघुराम राजन ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि पिछले साल अप्रैल महीने के बाद से भारत की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर हर तिमाही में घटी है. अपनी किताब के विमोचन के सिलसिले में यहां एक कार्यक्रम में राजन ने भारत के लिए ‘अंधों में काना राजा ‘ वाले अपने विवादास्पद बयान का बचाव भी किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले साल अप्रैल में उनकी टिप्पणी के बाद से जीडीपी की वृद्धि हर तिमाही में घटी है.

इस खबर को भी पढ़ें: रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने खोला राज, नोटबंदी के नुकसान पर सरकार को पहले ही किया था आगाह

आरबीआई के पूर्व गवर्नर राजन ने कहा कि अपार संभावनाओं से संपन्न भारत आगे बहुत कुछ कर सकता है, लेकिन उसे आत्मसंतुष्टि से बचना होगा. अपनी किताब के विमोचन के सिलसिले में यहां एक कार्यक्रम में राजन ने कहा कि यह धारणा कि हम हर जगह कहें कि हम श्रेष्ठ हैं और हमारे जैसा कोई नहीं है. पहली बात तो यह सत्य नहीं है. भारत में भारी संभावनाएं हैं और आने वाले वर्षों में हम और बहुत कुछ कर सकते हैं.

उन्होंने कहा कि यह भरोसा रखें कि हम यह कर सकते हैं. चलो यह कर दिखायें, लेकिन इसका गर्व हासिल करने के बाद ही किया जाये. उससे पहले ज्यादा आत्मसंतुष्टि में नहीं पड़ें. इसके साथ ही, राजन ने वृद्धि के मामले में चीन के साथ तुलना को लेकर एक तरह से सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा इस मामले में तकलीफदेह सवालों का सामना करने से यही अच्छा है कि हम कम से कम वादे करते हुए अधिक से अधिक हासिल करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें