24 जून यानी आज से जियो फोन की प्री – बुकिंग शुरू हो गयी है. इस फोन की घोषणा के साथ बाजार में तहलका मच गया था. अब तो मात्र 500 रुपये में जियो के फोन दिये जाने की बात कही जा रही है. खास बात यह कि फोन रिफंडबेल होगा. मुकेश अंबानी ने 50 लाख फोन बाजार में उपलब्ध करवाने का भी वादा किया है. उधर जियो के टक्कर में एयरटेल कंपनी ने 2,500 रुपये में बड़ी स्क्रीन, बढ़िया कैमरा और बेहतर बैटरी क्वालिटी की फोन लांच करेगी. कयासों के मुताबिक कार्बन व लावा कंपनी के साथ मिलकर एयरटेल फोन उतार सकती है. एयरटेल के अलावा आइडिया कंपनी भी जियो का टक्कर देने का मन बना चुकी है.
VIDEO: जियो मोबाइल की प्री बुकिंग आज से, जानें कैसे आप मात्र 500 रुपये में कर सकेंगे बुक
आइडिया कंपनी के सीइओ ने पिछले दिनों मीडिया को बताया कि कंपनी बाजार में कुछ ऐसा करने की कोशिश कर रहे हैं जिससे कि फोन की कीमत को कम किया जा सके. एमडी ने कहा कि उनका उद्देश्य फोन की कीमत को 2500 रुपए तक लाने की है. आइडिया जो फोन लाएगी वह डुअल सिम होगा और 2जी व 4जी नेटवर्क पर भी काम करेगा. कंपनियों के बीच प्राइस वार को देखा जाये तो यह कहना गलत नहीं होगा कि आने वाले दिनों में 2 जी फोन गुजरे जमाने की बात हो जायेगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.