10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

…तो क्या भारत में खत्म हो जायेगा 2G फोन का दौर

24 जून यानी आज से जियो फोन की प्री – बुकिंग शुरू हो गयी है. इस फोन की घोषणा के साथ बाजार में तहलका मच गया था. अब तो मात्र 500 रुपये में जियो के फोन दिये जाने की बात कही जा रही है. खास बात यह कि फोन रिफंडबेल होगा. मुकेश अंबानी ने 50 […]

24 जून यानी आज से जियो फोन की प्री – बुकिंग शुरू हो गयी है. इस फोन की घोषणा के साथ बाजार में तहलका मच गया था. अब तो मात्र 500 रुपये में जियो के फोन दिये जाने की बात कही जा रही है. खास बात यह कि फोन रिफंडबेल होगा. मुकेश अंबानी ने 50 लाख फोन बाजार में उपलब्ध करवाने का भी वादा किया है. उधर जियो के टक्कर में एयरटेल कंपनी ने 2,500 रुपये में बड़ी स्क्रीन, बढ़िया कैमरा और बेहतर बैटरी क्वालिटी की फोन लांच करेगी. कयासों के मुताबिक कार्बन व लावा कंपनी के साथ मिलकर एयरटेल फोन उतार सकती है. एयरटेल के अलावा आइडिया कंपनी भी जियो का टक्कर देने का मन बना चुकी है.

VIDEO: जियो मोबाइल की प्री बुकिंग आज से, जानें कैसे आप मात्र 500 रुपये में कर सकेंगे बुक

आइडिया कंपनी के सीइओ ने पिछले दिनों मीडिया को बताया कि कंपनी बाजार में कुछ ऐसा करने की कोशिश कर रहे हैं जिससे कि फोन की कीमत को कम किया जा सके. एमडी ने कहा कि उनका उद्देश्य फोन की कीमत को 2500 रुपए तक लाने की है. आइडिया जो फोन लाएगी वह डुअल सिम होगा और 2जी व 4जी नेटवर्क पर भी काम करेगा. कंपनियों के बीच प्राइस वार को देखा जाये तो यह कहना गलत नहीं होगा कि आने वाले दिनों में 2 जी फोन गुजरे जमाने की बात हो जायेगी.

जियो फोन में क्या हैं फीचर्स
फोन की बुकिंग को लेकर तमाम वेबसाइटों में जानकारी है लेकिन आज हम आपको जियो के फोन के फीचर्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं. 12 घंटे तक के टॉक टाइम और 15 दिन तक के स्टैंडबाय टाइम का दावा किया गया है. कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ वी4.1, वाई-फाई, एनएफसी, एफएम रेडियो, जीपीएस और यूएसबी 2.0 सपोर्ट शामिल हैं.जियो ब्रांड के पहले फोन में जियोसिनेमा, जियोम्यूजिक और जियोटीवी जैसे ऐप पहले से इंस्टॉल होंगे. फोन के अलावा कंपनी जिन चीजों को कस्टमर्स को देगी उनमेंहैंडसेट, बैटरी, चार्ज एडप्टर, क्विक सर्विस गाइड, वारंटी कार्ड और सिम कार्ड मिलेगा.
आइए जानें Jio Phone की खास बातें –
Jio Phone 4G VoLTE सपोर्ट के साथ आयेगा. यह सबसे सस्ता 4G फोन है.
इस मेड इन इंडिया फीचर फोन में 2.4 इंच का QVGA डिस्प्ले दिया गया है.
जियो 4जी फीचर फोन में FM रेडियो, एसडी कार्ड स्लॉट, टॉर्चलाइट जैसे फीचर्स दिये गये हैं.
यह फोन इंटरनेट कनेक्टिविटी, वॉयस कमांड और 22 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करेगा.
इस फोन में जियो सिनेमा, जियो टीवी और जियो म्यूजिक जैसे एप्स प्री-लोडेड होंगे.
जियो 4जी फीचर फोन में दूसरे स्मार्टफोन से ज्यादा पावरफुल स्पीकर है.
नंबर 5 को प्रेस करके पैनिक अलर्ट एक्टिवेट किया जा सकता है.
इस फीचर फोन में आने वाले समय में NFC टेक दिया जायेगा, जिसके बाद इसे बैंक से जोड़ा जा सकेगा.
इससे पेमेंट भी किये जा सकते हैं. इसमें फीचर फोन में सिक्योर पेमेंट फीचर भी दिया गया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें