10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह महीने के अंदर टाटा का हो जायेगा एयर इंडियाः अरविंद पनगढ़िया

नयी दिल्ली: नीति आयोग के अध्यक्ष अरविंद पनगगढ़िया ने एयर इंडिया को घाटे से उबारने के लिए टाटा समूह के हाथों हिस्सेदारी बिक्री का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि एयर इंडिया का निजीकरण कर दिया जाना चाहिए, क्योंकि उसके कर्ज का स्तर अब ढोने के लायक नहीं है. उन्होंने कहा कि इस विमानन कंपनी […]

नयी दिल्ली: नीति आयोग के अध्यक्ष अरविंद पनगगढ़िया ने एयर इंडिया को घाटे से उबारने के लिए टाटा समूह के हाथों हिस्सेदारी बिक्री का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि एयर इंडिया का निजीकरण कर दिया जाना चाहिए, क्योंकि उसके कर्ज का स्तर अब ढोने के लायक नहीं है. उन्होंने कहा कि इस विमानन कंपनी के भावी कार्यक्रम पर सरकारी कार्रवार्इ छह महीने में होने की संभावना है.

इस खबर को भी पढ़ेंः नीति आयोग की सलाह, IAS की जगह प्राइवेट सेक्टर से एक्सपर्ट लाये सरकार

सरकार घाटे में चल रही इस राष्ट्रीय विमानन कंपनी की स्थिति सुधारने के लिए संभावित निजीकरण समेत विभिन्न विकल्पों पर विचार कर रही हैं. समझा जाता है कि टाटा समूह एयर इंडिया में हिस्सेदारी खरीद सकता है. पनगढ़िया ने कहा कि मैं सोचता हूं कि एयर इंडिया कहां खड़ी है, यह बिल्कुल अस्तित्व का मामला है.
सरकार के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी का कर्ज पहले ही करीब 52,000 करोड़ रुपये का है और हम रोजाना उसमें 4,000 करोड़ रुपये ऋण जोड़ रहे हैं , यह बिल्कुल ही वहन योग्य नहीं है. एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि आखिर में मैं सोचता हूं कि इस विमानन कंपनी को निजी हाथों में जाना चाहिए. वैसे एयर इंडिया के भावी कार्यक्रम चर्चा चल रही है, लेकिन नीति आयोग ने इसके पूर्ण निजीकरण की सिफारिश की है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें