ePaper

Budget 2024 : सरकार का महिलाओं पर फोकस, 3 लाख करोड़ रुपये आवंटित

23 Jul, 2024 1:07 pm
विज्ञापन
budget 2024

**EDS: SCREENSHOT VIA SANSAD TV** New Delhi: Union Finance Minister Nirmala Sitharaman presents the Union Budget 2024-25 in Lok Sabha, in New Delhi, Tuesday, July 23, 2024. (PTI Photo)(PTI07_23_2024_000079B)

महिलाओं को सशक्त करने और उनके विकास के लिए केंद्र प्रधानमंत्री के पैकेज से फंड देगा. वर्किंग वूमेन की सुविधा के लिए वर्किंग वूमेन हाॅस्टल बनाए जाएंगे .

विज्ञापन

Budget 2024 : वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट पेश करते हुए कहा कि हमें गरीबों, महिलाओं, युवाओं और किसानों पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है. इन्हीं को ध्यान में रखकर वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश कर रही हैं. महिलाओं को सशक्त करने और उनके विकास के लिए केंद्र प्रधानमंत्री के पैकेज से फंड देगा. सरकार ने महिलाओं और लड़कियों को लाभ पहुंचाने वाली योजनाओं के लिए 3 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. वित्तमंत्री ने कहा कि यह संकेत है कि सरकार महिलाओं के नेतृत्व में विकास चाहती है.

Also Read :नई कर व्यवस्था में 3 लाख से अधिक की आमदनी पर 5 फीसदी टैक्स


महिलाओं के कौशल विकास पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा और उन्हें ट्रेनिंग दी जाएगी. वर्किंग वूमेन को मातृत्व के बाद बच्चों के देखभाल में किसी तरह की असुविधा ना हो, इसे ध्यान में रखते हुए अधिक से अधिक क्रेच की सुविधा दी जाएगी. ऐसा करने से वर्किंग प्लेस में महिलाओं की भागीदारी बढ़ेगी. वर्किंग वूमेन की सुविधा के लिए वर्किंग वूमेन हाॅस्टल बनाए जाएंगे और उनमें सुविधाएं और सुरक्षा की व्यवस्था होगी.

Also Read : Union Budget 2024: बिहार को सड़क, एयरपोर्ट, मेडिकल कॉलेज और बिजनेस कोरिडोर का तोहफा

Budget 2024: मोदी सरकार का बजट कांग्रेस को भाया! बजट पर किसने क्या कहा पढ़ें

विज्ञापन
Rajneesh Anand

लेखक के बारे में

By Rajneesh Anand

इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक. प्रिंट एवं डिजिटल मीडिया में 20 वर्षों से अधिक का अनुभव. राजनीति,सामाजिक मुद्दे, इतिहास, खेल और महिला संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. IM4Change, झारखंड सरकार तथा सेव द चिल्ड्रन के फेलो के रूप में कार्य किया है. पत्रकारिता के प्रति जुनून है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें