10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bajrangi Bhaijaan 2: सलमान खान की फिल्म के सीक्वल का बदला नाम, कहानी में लिया जाएगा लीप

पिंकविला के साथ खास बातचीत में विजयेंद्र प्रसाद ने कहा, ''मैंने भाई को कहानी की रूपरेखा सुनाई है और उन्हें यह पसंद आया है. अब गेंद उनके पाले में है कि उन्हें समय सीमा तय करनी है.'' लेखक ने इस बात को कंफर्म किया कि, अगली कड़ी पहले भाग की निरंतरता होगी.

कबीर खान द्वारा निर्देशित सलमान खान की 2015 की प्रतिष्ठित ब्लॉकबस्टर, बजरंगी भाईजान की रिलीज़ के 7 साल पूरे हो गये हैं. कहानी केवी विजयेंद्र प्रसाद द्वारा लिखी गई थी, जो इस समय इस कल्ट क्लासिक के सीक्वल पर काम कर रहे हैं. विजयेंद्र प्रसाद अपनी फिल्मों ईगा, बाहुबली फ्रैंचाइज़ी, आरआरआर जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में उन्होंने बजरंगी भाईजान के सीक्वल को लेकर कई चीजें शेयर की हैं.

8 से 10 साल का लीप लेगी कहानी

पिंकविला के साथ खास बातचीत में विजयेंद्र प्रसाद ने कहा, ”मैंने भाई को कहानी की रूपरेखा सुनाई है और उन्हें यह पसंद आया है. अब गेंद उनके पाले में है कि उन्हें समय सीमा तय करनी है.” लेखक ने इस बात को कंफर्म किया कि, अगली कड़ी पहले भाग की निरंतरता होगी. उन्होंने कहा, “हां, बजरंगी भाईजान 2 में कहानी 8 से 10 साल का लीप लेती है. मुझे उम्मीद है कि सीक्वल पहले भाग से कम नहीं होगा.”

सीक्वल का नाम पवन पुत्र भाईजान है

उन्होंने बताया कि, सीक्वल का नाम पवन पुत्र भाईजान है. बहुत कम लोग जानते हैं कि इक्का-दुक्का निर्देशक एसएस राजामौली ने एक बार बजरंगी भाईजान को निर्देशित करने की इच्छा व्यक्त की थी. लेकिन किसी वजह से चीजें सही नहीं बैठ पाई.

बजरंगी भाईजान के बारे में कही ये बात

उन्होंने आगे कहा, “मैंने सलमान भाई को कहानी सुनाने से पहले इसे अपने बेटे को सुनाया था और उसकी आँखों से आँसू बहने लगे. मैंने पूछा कि क्या मुझे उसके लिए कहानी रखनी चाहिए, लेकिन उसने मुझे इसे देने के लिए कहा. एक बार फिल्म रिलीज़ हुई, वह मेरे पास आया और कहा ‘पापा, आपने मुझसे गलत समय पर पूछा. मैं बाहुबली 1 के क्लाइमेक्स की शूटिंग कर रहा था और तब यह एक विकट स्थिति थी. अगर आपने मुझसे 10 दिन पहले या बाद में पूछा होता, तो फिल्म को मैं निर्देशित करता.”

ऐसे आया फिल्म का आइडिया

विजयेंद्र प्रसाद बताते हैं कि बजरंगी भाईजान का आइडिया चिरंजीवी की तेलुगु फिल्म, पसिवडी प्रणम से आया है. उन्होंने कहा, “मुझे वह फिल्म पसंद है. इसे देखकर, मेरे एक सहयोगी ने कहा, चलो एक फिल्म बनाते हैं जहां पाकिस्तान से खतरा आता है और हमारे नायक को बजरंगी भक्त बनाते हैं. फिर कहानी हमारे नायक के पाकिस्तान जाने की थी. इरादा एक ऐसी फिल्म बनाने का था जो दोनों देशों के बीच दुश्मनी को न बढ़ाए बल्कि इसे कम करे.”

Also Read: Karan Kundrra के साथ अपनी पहली डेट को लेकर तेजस्वी प्रकाश ने किया खुलासा, बोलीं- बहुत खास थी
सलमान खान की आनेवाली फिल्म

विजयेंद्र प्रसाद ने बजरंगी भाईजान के लिए कास्टिंग के बारे में कहा कि, “कहानी लिखते समय मेरे मन में किसी का भी ख्याल नहीं था.. और फिर, सलमान भाई ने कहानी सुनी और तुरंत बोर्ड पर आ गए.” गौरतलब है कि सलमान खान इस समय टाइगर 3, दबंग 4, कभी ईद कभी दिवाली और नो इंट्री जैसी फिल्मों में बिजी हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel