11.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सोनाक्षी सिन्हा संग जहीर इकबाल ने अपने रिलेशनशिप को किया ऑफिशियल, सोशल मीडिया पर कहा- I Love You

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने आखिरकार अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल कर दिया है. जहीर ने अपनी लेडी लव के साथ सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज शेयर की और उन्हें आई लव यू कहा.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती है. एक्ट्रेस इन-दिनों अपनी फिल्मों से ज्यादा ‘नोटबुक’ एक्टर जहीर इकबाल संग अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है. दोनों की डेटिंग की खबरें कई दिनों से चली आ रही है. उस वक्त दोनों ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया, लेकिन अब जहीर इकबाल ने सोनाक्षी को सरेआम आई लव यू कहा है.

जहीर इकबाल ने शेयर किया वीडियो

दरअसल जहीर इकबाल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो और सोना एक साथ फ्लाइट में दिखाई दे रहे हैं. जहीर और सोना एक दूसरे संग मस्ती कर रहे हैं. सोनाक्षी अपना बर्गर एन्जॉय करते हुए दिख रही हैं. वहीं जहीर उन्हें किसी बात पर हंसा रहे हैं. इस वीडियो में दोनों कपल की केमिस्ट्री और स्ट्रॉन्ग बॉन्डिंग देखी जा सकती है. ब्लैक टी-शर्ट और ब्लैक एंड व्हाइट प्रिंटेड जैकेट पहने सोनाक्षी हमेशा की तरह स्टाइलिश लग रही थीं, उन्होंने ब्लैक कैप से अपने लुक को पूरा किया, वहीं जहीर सफेद रंग की टी-शर्ट में काफी हैंडसम लग रहे थे,

जहीर इकबाल ने कहा आई लव यू

जहीर इकबाल ने इस प्यारे से वीडियो के साथ एक रोमांटिक कैप्शन भी लिखा, हैप्पी बर्थडे सोना.. मुझे मारने के लिए धन्यवाद…आई लव यू…आगे बहुत अधिक खाना, उड़ानें, प्यार और हंसी है. P.s – यह वीडियो उस पूरे समय का सार दिखाता है, जब हम एक-दूसरे को जानते हैं. इस पोस्ट पर सोनाक्षी ने कमेंट कर लिखा, थानक्कक उउ … लव यू… अब मैं आपको मारने आ रहा हूं.

Also Read: Samrat Prithviraj BO Collection: बॉक्स ऑफिस पर सुस्त पड़ी ‘सम्राट पृथ्वीराज’, ‘विक्रम’ ने तोड़े रिकॉर्ड
फैंस कर रहे कमेंट्स

जहीर के पोस्ट पर फैंस के साथ-साथ सेलेब्स जमकर कमेंट कर रहे हैं. तारा सुतारिया ने दिल वाला इमोजी लिखा. एक यूजर ने लिखा, ”ओह थानेदार श्वेत…अल्लाह आप दोनों को आशीर्वाद दे @iamzahero”. दूसरे यूजर ने लिखा, ”सोना खा रहे हैं..और बेचारा सिर्फ देख रहा है”. एक अन्य यूजर ने लिखा, ”आप दोनों एक साथ काफी क्यूट लग रहे हो..यार जल्द ही शादी कर लो”.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel