15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सारा अली खान ब्लैक ऑफ शोल्डर ड्रेस में दिखीं बेहद ग्लैमरस, आउटफिट की कीमत करेगी हैरान

sara ali khan dress cost rs 1 lakh sleek black dress actress glamorous look viral on social media bud: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) पर्सनल और प्रोफेशनल लाईफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. वो सोशल मीडिया पर भी खासा एक्टिव रहती हैं और अपनी खूबसूरत और ग्लैमरस तसवीरें शेयर करती रहती हैं.

Sara Ali Khan dress cost : बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) पर्सनल और प्रोफेशनल लाईफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. वो सोशल मीडिया पर भी खासा एक्टिव रहती हैं और अपनी खूबसूरत और ग्लैमरस तसवीरें शेयर करती रहती हैं. इन दिनों वो अपनी आनेवाली फिल्म ‘अतरंगी रे’ को लेकर काफी चर्चा में हैं. अब उनकी एक तसवीर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें वो बेहद स्टाइलिश नजर आ रही हैं जिसमें उनका अंदाज देखते ही बन रहा है.

सारा अली खान की कुछ तसवीरें तेजी से वायरल हो रही है जिसमें वो ब्लैक ड्रेस में नजर आ रही हैं. दरअसल उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक तसवीर शेयर की है जिसमें वो ब्लैक कलर के ऑफ शोल्डर ड्रेस में नजर आ रही हैं. उन्होंने इस आउटफिट के साथ उन्होंने सिल्वर डाइमंड की ईयररिंग्स और गले में चेन पहनी हुई हैं. उनका लुक काफी फब रहा है. इस तसवीर पर फैंस जमकर रिएक्ट कर रहे हैं. अब इस ड्रेस की कीमत भी सामने आ गई है. इस ड्रेस की कीमत 1 लाख रुपए हैं.

पिछले दिनों उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जब वो ‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ के सेट पर पहुंची थीं. सारा साल 2005 में ‘केबीसी’ में पहुंची थी. इस शो में सैफ अली खान और प्रीति जिंटा अपनी फिल्म ‘सलाम नमस्ते’ का प्रमोशन करने सेट पर पहुंचे थे. दर्शकों में अपने पापा सैफ को चीयर करने के लिए बेबी सारा अली खान भी नजर आईं थी. सारा बेहद क्यूट नजर आ रही हैं.

Also Read: Indian Idol 12 : अमित कुमार के बयान पर अब कुमार सानू ने दी प्रतिक्रिया, बोले- पता नहीं वो खुश क्यों नहीं थे

बता दें, अब सारा बॉलीवुड की चर्चित एक्ट्रेस में से एक हैं. सारा ने साल 2018 में दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म ‘केदारनाथ’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी. इसके तुरंत बाद वह रणवीर सिंह अभिनीत फिल्म ‘सिम्बा’ में दिखाई दीं, जो उसी साल रिलीज़ हुई थी. इसके बाद वो लव आज कल और कुली नंबर 1 में नजर आई थीं. उनकी आनेवाली फिल्म ‘अतरंगी रे’ में दिखनेवाली हैं जिसमें अक्षय कुमार और धनुष भी नजर आयेंगे.

वहीं कौन बनेगा करोड़पति के 13वें सीजन की रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया खत्म हो चुकी है. इस सीजन को भी अमिताभ बच्चन होस्ट करते दिखेंगे. शो के कई प्रोमो सामने आ चुके हैं जिससे साफ है कि मेकर्स जल्द ही शो के ऑनएयर होने की तारीख की घोषणा कर सकते हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel