Ranbir Kapoor Alia Bhatt wedding: इस दिन लेंगे सात फेरे, मेहंदी और हल्दी सेरेमनी की डिटेल्स आई सामने

लवबर्ड्स आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इस महीने के अंत में शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं.
लवबर्ड्स आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इसी महीने के आखिर में शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं. कई सालों से एकदूसरे को डेट कर रहा ये कपल जल्तिद पति-पत्नी बनने वाले हैं और फैंस उनके बड़े दिन का इंतजार नहीं कर सकते. हालाँकि इस कपल ने अभी तक अपनी आगामी अफवाह वाली शादी के बारे में कोई डिटेल्स नहीं दिया है, लेकिन मीडिया में उनके इस खास दिन से जुड़ी कई खबरें आ रही हैं.
पहले यह बताया गया था कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट 17 अप्रैल 2022 को शादी करेंगे. लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, कपल कथित तौर पर 15 अप्रैल 2022 को सात फेरे लेंगे. पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह कपल 15 अप्रैल की रात 2 बजे से सुबह 4 बजे के बीच स्टार्स के तहत डील को सील कर देगा, यानी 16 तारीख की सुबह तक. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि शादी पंजाबी परंपराओं के अनुसार होगी.
एक सूत्र ने पोर्टल को बताया कि रणबीर और आलिया की शादी का जश्न 14 अप्रैल से शुरू होगा और 15 अप्रैल तक चलेगा. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी कथित तौर पर चेंबूर के आरके हाउस में होगी. यह कपूर परिवार का पुश्तैनी घर है जहां ऋषि कपूर और नीतू सिंह की भी शादी हुई थी. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि हल्दी और संगीत समारोह 14 अप्रैल को आलिया के आवास वास्तु में होगा. वहीं रणबीर कपूर और उनके परिवार की मेहंदी फंक्शन 13 अप्रैल को आरके हाउस में होगा.
वहीं मेहमानों की सूची में कथित तौर पर करीना कपूर खान, सैफ अली खान, करिश्मा कपूर के साथ-साथ अयान मुखर्जी, करण जौहर, आकांक्षा रंजन और अन्य जैसे करीबी दोस्त शामिल होंगे. ईटाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, आलिया भट्ट के नाना एन राजदान की हालत नाजुक है और वह उनकी शादी देखना चाहते हैं. रिपोर्ट में कहा गया है, “आलिया के दादा एन राजदान उन्हें रणबीर से शादी करते देखना चाहते थे. समारोह आरके स्टूडियो में आयोजित किया जाएगा. अभी तक प्लानिंग बनाई गई है.”
Also Read: शहनाज गिल पहुंचीं अपने गांव, गेहूं के खेतों में चुनरिया लहराती दिखीं ‘पंजाब की कैटरीना कैफ’, VIDEO
इस बीच रणबीर और आलिया को अपनी पहली फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग के दौरान प्यार हो गया था. फिल्म पहली बार लवबर्ड्स को स्क्रीन स्पेस साझा करते हुए देखेगी. ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा 9 सितंबर, 2022 को रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




