21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Parents Day 2022: ऋतिक रोशन ने ऐसे बढ़ाया बेटे रिदान का हौसला, एक्टर की बातें सुन आप भी होंगे इंप्रेस

ऋतिक रोशन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक थ्रोबैक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में सुपरस्टार डैड अपने दोनों बच्चों के साथ एक एडवेंचर ट्रिप पर है. हालांकि उनके बेटे रिदान को इस वीडियो में थोड़ा घबराए हुए देखा जा सकता है.

ऋतिक रोशन एक बेहतरीन एक्टर, ह्यूमन बीइंग और परफेक्ट बेटे के साथ साथ एक डाटिंग डैड भी हैं. सुजैन खान के साथ ऋतिक रोशन के तलाक के बाद भले ही दोनों के बीच चीजें पहले जैसी नहीं रही होंगी, लेकिन एक चीज जो नहीं बदली है वह है ऋतिक का अपने बच्चों रेहान और रिदान के लिए प्यार. ऐसे में इंडस्ट्री में मौजूद एक परेंटियल आइकॉन सुपरस्टार डैड ऋतिक रोशन को हम चाहकर भी मिस नहीं कर सकते हैं, जो अक्सर अपने बिजी शेड्यूल से समय निकाल कर बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम बिताते हुए देखा जाता है. इसकी झलक उनकी एक थ्रोबैक वीडियो में साफ देखी जा सकती है.

ऋतिक रोशन ने शेयर किया बेटे का वीडियो

ऋतिक रोशन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक थ्रोबैक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में सुपरस्टार डैड अपने दोनों बच्चों के साथ एक एडवेंचर ट्रिप पर है. हालांकि उनके बेटे रिदान को इस वीडियो में थोड़ा घबराए हुए देखा जा सकता. लेकिन डैड ऋतिक उनके मन के इस डर को खत्म करने में पूरी तरह से कामयाब हो गए हैं.

https://m.facebook.com/hrithikroshan/videos/beat-your-fear-what-a-day-throwback/524709242737067/?_rdr
बंजी जंप करते दिखे रिदान

वीडियो में ऋतिक अपने बेटे रिधान को पहली बार बंजी जंप करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. ऐसे में थ्रोबैक वीडियो में वह कह रहे हैं, “साँस लो… अपना समय लो… आपको चोट नहीं लगने वाली है … आप 5 सेकंड से भी कम समय के लिए गिरने का अनुभव करेंगे. आपका दिमाग इतना ले सकता है और मुझे लगता है कि आपको इसे करना चाहिए क्योंकि इसे करने के बाद, आप कुछ सीखेंगे. आप जानते हैं कि यह कैसे करना है…आप दिमाग को नियंत्रित करना जानते हैं.”

बेटे का हौसला बढ़ाते दिखे ऋतिक रोशन

अपने प्रशंसकों से बात करते हुए, सुपरस्टार ने कहा, “हर बार रेहान और मुझे डर लगता है, तब हम इस बारे में सोचते हैं कि रिदान ने क्या किया और उसने अपने डर को कैसे हराया.”इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे रिदान एडवेंचर करने से कतरा रहे हैं और ऋतिक रोशन वीडियो में उन्हें ये कहते सुनाई दे रहे हैं कि जब भी आप किसी चीज से डरते है तो आखिर में आपको उससे प्यार हो ही जाता है. वीडियो में ऋतिक अपने बेटे का हौसला बढ़ाते और मजबूती से डर का सामना करने की सीख देते दिख रहे है. इसके बाद आखिर में रिदान ने अपने डर को काबू में करते हुए इस एडवेंचर को पूरा कर लिया.

Also Read: कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ में जेपी नारायण की रोल निभाएंगे अनुपम खेर, एक्ट्रेस ने कही ये खास बात
ऋतिक रोशन की आनेवाली फिल्म

वहीं बात करें ऋतिक रोशन की अपकमिंग फिल्मों की तो वो जल्द ही विक्रम वेधा’ में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ सैफ अली खान भी नजर आएंगे. ये फिल्म 30 सितंबर, 2022 को दुनिया भर में बड़े पैमाने पर रिलीज होने के लिए तैयार है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel