14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मलाइका अरोड़ा अब एक बेटी प्लान करना चाहती हैं, वो कैसी होगी ये बात लाइव शो में बताया

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अपने स्टाइलिश लुक से खबरों में छाई रहती हैं. अपने लुक्स के साथ-साथ वो अपनी फिटनेस पर खासा ध्यान देती है और फैंस के साथ हेल्थ टिप्स शेयर करती हैं. इन दिनों एक्ट्रेस डांस रियलिटी शो 'सुपर डांसर चैप्टर 4' (Super Dancer Chapter 4) में बतौर जज नजर आ रही हैं. शो के दौरान मलाइका ने अपनी दिली इच्छा बताई कि वो एक एक बेटी की मां बनना चाहती हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अपने स्टाइलिश लुक से खबरों में छाई रहती हैं. अपने लुक्स के साथ-साथ वो अपनी फिटनेस पर खासा ध्यान देती है और फैंस के साथ हेल्थ टिप्स शेयर करती हैं. इन दिनों एक्ट्रेस डांस रियलिटी शो ‘सुपर डांसर चैप्टर 4’ (Super Dancer Chapter 4) में बतौर जज नजर आ रही हैं. शो के दौरान मलाइका ने अपनी दिली इच्छा बताई कि वो एक एक बेटी की मां बनना चाहती हैं.

दरअसल, पिछले दिनों शो ‘सुपर डांसर चैप्टर 4’ की कंटेस्टेंट फ्लोरिना गोगोइ का डांस देखकर मलाइका अरोड़ा बहुत इंप्रेस हो गई थी. इस दौरान उन्होंने कहा था कि वो हमेशा से एक बेटी चाहती थी. वहीं, लेटेस्ट एपिसोड में एक्ट्रेस ने अंशिका की परफॉर्मेंस देखकर अपने दिल की बात कह दी.

मलाइका ने खुलासा किया कि उन्हें भी एक बेटी चाहिए, क्योंकि उनके एक बेटा हैं औऱ वो मां बनने के विचार पर काफी सीरियस हैं. एक्ट्रेस कहती है, वो एक बेटे की मां हैं, लेकिन उन्हें एक बेटी चाहिए, जिसके साथ वो अपने मेकअप, शूज और कपड़े शेयर कर सकें. मलाइका ने अंशिका से ये भी कहा की जब वो बड़ी हो जाएगी तो वो उसे अपनी चीजें एक बैग में पैक करके देगी.

Also Read: VIDEO : ‘बोले चूड़ियां’ पर समर-नंदिनी का डांस वायरल, काव्या- वनराज को साथ देख फैंस ने पूछा- अनुपमा कहां है?

मलाइका की ख्वाहिश सुनकर शो की जज गीता कपूर काफी खुश हो गई. उन्होंने एक्ट्रेस से कहा, ‘आपको एक प्यारी सी बेटी हो.’ मलाइका ने इसका जवाब देते हुए कहा, ‘गीता आपके मुंह में घी शक्कर. मैं चाहती हूं कि मेरी बेटी हो या फिर मैं बेटी को अडॉप्ट करूं. मेरी दिल से यह ख्वाहिश है.’

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel