10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

VIDEO : ‘बोले चूड़ियां’ पर समर-नंदिनी का डांस वायरल, काव्या- वनराज को साथ देख फैंस ने पूछा- अनुपमा कहां है?

Anupama Nandini Aka Anagha Bhosale : स्टार प्लस के सुपरहिट शो अनुपमा (Anupama) का लेटेस्ट ट्रैक दर्शकों को बांधे हुए है. अनुपमा शो लगातार लोगों के फेवरेट शोज में से एक है. वहीं शो के कास्ट मेंबर्स को जैसे ही शो से ब्रेक मिलता है वो लोग मस्ती करने से नहीं चूकते. साथ ही सेट से फैंस के लिए तसवीरें और वीडियोज पोस्ट करते रहते है. अब नंदिनी यानी अनघा भोसले ने वीडियो शेयर किया है, जिसमें मदालसा शर्मा, सुंधाशु पांडे और पारस कलनावत नजर आ रहे हैं.

Anupama Nandini Aka Anagha Bhosale : स्टार प्लस के सुपरहिट शो अनुपमा (Anupama) का लेटेस्ट ट्रैक दर्शकों को बांधे हुए है. अनुपमा शो लगातार लोगों के फेवरेट शोज में से एक है. वहीं शो के कास्ट मेंबर्स को जैसे ही शो से ब्रेक मिलता है वो लोग मस्ती करने से नहीं चूकते. साथ ही सेट से फैंस के लिए तसवीरें और वीडियोज पोस्ट करते रहते है. अब नंदिनी यानी अनघा भोसले ने वीडियो शेयर किया है, जिसमें मदालसा शर्मा, सुंधाशु पांडे और पारस कलनावत नजर आ रहे हैं.

अनघा भोसले ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में वो मदालसा शर्मा, पारस कलनावत औऱ सुंधाशु पांडे के साथ मस्ती करते हुए दिख रहे है. सभी एथनिक आउटफिट में नजर आ रहे है और ‘बोले चूड़ियां बोले कंगना’ गाने पर डांस कर रहे है. ये वीडियो उन्होंने अनुपमा के सेट से बनाया है.

https://www.instagram.com/p/CPNEgRhH_Uk/

इसे शेयर कर अनघा कैप्शन में लिखती है, हम चार सब पे भारी. एक्ट्रेस के इस वीडियो को शेयर किए अभी कुछ ही देर हुए हुए है और इसपर अबतक 10,748 लाइक्स आ चुके है. इसपर कमेंट करते हुए एक इंस्टा यूजर ने लिखा, ‘आप चारों की जोड़ी कमाल की है.’ एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, ‘वाकई में आप चारों सबपर भारी है.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘अनुपमा कहां है.’ कई यूजर्स वीडियो पर वॉव लिखकर कमेंट कर रहे है.

Also Read: ‘द मैरिड वुमन’ फेम रिद्धि डोगरा की दिलकश अदाओं पर दिल हार गए फैंस, देखें Beach Photos

वहीं, कुछ समय पहले पारस कलनावत ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था. वीडियो में मदालसा शर्मा, निधि शाह और अनघा भोसले शानदार डांस करते हुए दिख थे. वीडियो में सबका फनी अंदाज फैंस को खूब पसन्द आया था. फैंस ने इसपर जमकर अपनी प्रतिक्रिया दी थी.

बता दें कि अनुपमा के लेटेस्ट ट्रैक में नंदिनी औऱ समर की सगाई का ट्रैक चल रहा है. नंदिनी कभी मां नहीं बन सकती है और ये बात पूरे घर वालों को मालूम चल गई है. जहां अनुपमा को इस सगाई से कोई दिक्कत नहीं है तो दूसरी तरफ बा और वनराज ने सगाई और शादी को लेकर साफ मना कर दिया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel