16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कंगना रनौत के मुंबई ऑफिस पर BMC का छापा, VIDEO शेयर कर बोलीं एक्ट्रेस- मेरे सपनों के टूटने का वक्त आ गया…

kangana ranaut mumbai office raided by bmc team actress says they will demolishing entire structure video bud: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. अब उनके प्रोडक्शन कंपनी के ऑफिस में बीएमसी (BMC) ने छापा मारा है. इसकी जानकारी खुद कंगना रनौत ने ट्विटर के जरिये दी है.

Kangana Ranaut Video: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. अब उनके प्रोडक्शन कंपनी के ऑफिस में बीएमसी (BMC) ने छापा मारा है. इसकी जानकारी खुद कंगना रनौत ने ट्विटर के जरिये दी है. उन्‍होंने एक वीडियो साझा करते हुए लिखा,’ ये मुंबई में मणिकर्णिका फिल्म्स का ऑफिस है, जिसे मैंने पंद्रह साल मेहनत कर के कमाया है, मेरा जिंदगी में एक ही सपना था मैं जब भी फिल्म निर्माता बनूं मेरा अपना खुद का ऑफिस हो, मगर लगता है ये सपना टूटने का वक्त आ गया है, आज वहां अचानक बीएमसी के लोग आए.’

उन्‍होंने एक और वीडियो में लिखा,’ ‘वे जबरदस्ती मेरे ऑफिस में घुस गये और सबकुछ नापने लगे. मेरे पड़ोसियों ने आपत्ति जताई तो उन्हें परेशान भी किया. अधिकारियों की भाषा कुछ ऐसी थी, ‘वो जो मैडम है उसकी करतूत का परिणाम सबको भरना होगा. मुझे सूचित किया गया कि वे कल मेरी संपत्ति को ध्वस्त कर रहे हैं.’

कंगना ने ने एक और ट्वीट किया, ‘मेरे पास सभी कागजात हैं, बीएमसी की अनुमति मेरी संपत्ति में कुछ भी अवैध नहीं है, बीएमसी को नोटिस के साथ अवैध निर्माण को दिखाने के लिए एक संरचना योजना भेजनी चाहिए, आज उन्होंने मेरे स्थान पर छापा मारा और कल बिना किसी नोटिस के उन्होंने पूरी संरचना को ध्वस्त कर देंगे.’

https://twitter.com/KanganaTeam/status/1302900505933307905

9 सितंबर को आपसे मुंबई में मुलाकात करुंगी

सुशांत सिंह राजपूत मामले को लेकर कंगना रनौत का शिवसेना और उसके नेता संजय राउत के बीच जुबानी जंग हो रही है. हाल ही में कंगना रनौत ने मुंबई की तुलना पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से की थी. इसके बाद जमकर हंगामा हुआ. संजय राउत ने तो कंगना को मुंबई नहीं आने की धमकी तक दे डाली थी. एकबार फिर कंगना रनौत ने वीडियो जारी करके संजय राउत पर हमला बोला है. कंगना ने वीडियो में कहा है कि ‘वो 9 सितंबर को मुंबई लौट रही हैं. अब, उसी दिन संजय राउत जी से मुलाकात की जाएगी.’ संजय राउत ने कंगना रनौत के लिए आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल भी किया था. जिसके बाद कंगना ने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट करके शिवसेना नेता संजय राउत पर बड़ा पलटवार किया है.

Also Read: सुशांत मामले में खुल कर बोलने वाली कंगना रनौत को मिली ‘Y’ श्रेणी की सुरक्षा, बोलीं- जय हिंद

वीडियो शेयर कर सुनाई खरी-खोटी

हाल ही में संजय राउत ने कंगना रनौत पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जिसके बाद कंगना ने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट करके संजय राउत को खूब खरी-खोटी सुनाई है. कंगना ने देश की बेटियों के साथ होने वाली हिंसक घटनाओं का हवाला देते हुए कहा है कि ‘शिवसेना नेता संजय राउत जी के बयान से देश की बेटियों को ठेस लगी है. देश की बेटियां संजय राउत जी को उनके बयान के लिए सबक सिखाएंगी.’

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel